Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: वडोदरा में चॉकलेट बांट रहे Santa Claus को लोगों ने पीटा, पुलिस बोली- देंगे सुरक्षा

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 12:58 PM (IST)

    Vadodara Santa Claus गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में सांता क्लॉज (Santa Claus) की ड्रेस पहनकर एक शख्स घूम रहा था। इस बीच सांता क्लॉज पर लोग भड़क उठे और पिटाई कर दी। पुलिस ने ईसाई समुदाय के लोगों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    people beat santa claus in Vadodara Gujarat

    वडोदर, डिजिटल डेस्क। People Beat Santa Claus: एक तरफ पूरे देश में जहां क्रिसमस (Christmas) को लेकर तैयारियां चल रही हैं वहीं गुजरात (Gujarat ) के वडोदरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वडोदरा (Vadodara) में सांता क्लॉज (Santa Claus) की ड्रेस पहनकर एक शख्स घूम रहा था। सांता को देख बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी कौतुहल था लोकिन, इस बीच सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर घूम रहे शख्स की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। मामला मकरपुरा की कॉलेनी में बीते मंगलवार का है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे समुदाय के लोगों ने जताई नाराजगी

    मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, मकरपुरा की एक कॉलोनी में सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर एक शख्स चॉकलेट बांट रहा था। वो कॉलोनी के ईसाई समुदाय के लोगों से मिलने गया था। इस बीच कॉलोनी में मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जताई। कुछ बहस हुई जिसके बाद लोगों ने सांता क्लॉज पीटना शुरू कर दिया। हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया। क्रिसमस के मौके पर हुई इस तरह की घटना के बाद ईसाई समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

    पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

    पुलिस के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालने के लिए सुरक्षा मांगी है। पुलिस ने ईसाई समुदाय के लोगों को सुरक्षा देने का आश्वासन भी दिया है। मामले में इस तरह की जानकारी भी मिली है कि, लोगों ने धमकी भी दी है कि ये हमारा इलाका है यहां ये सब नहीं चलेगा। घायल सांता क्लॉज को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस तरह की घटना के बाद पुलिस भी चौकस और सतर्क है।

    ये भी पढ़ें:

    Coronavirus In China: चीन में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना के मामले, अगले एक महीने में हालात होंगे बेकाबू

    चीन, जापान, थाईलैंड... इन 5 देशों से भारत आने वाले यात्रियों को कराना होगा RTPCR टेस्ट, जारी होगी नई गाइडलाइन