Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejas fighter Jet: कम ईंधन पर उड़ता रहा तेजस लड़ाकू विमान, सूरत हवाई अड्डे पर की इमरजेंसी लैंडिंग

    भारतीय वायुसेना के एक तेजस लड़ाकू विमान को कम ईंधन के कारण मंगलवार सुबह सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हवाई अड्डे के निदेशक एससी भालसे ने कहा कि स्वदेशी विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और कम ईंधन के कारण आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। गुजरात के रक्षा पीआरओ ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 11 Jun 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    कम ईंधन पर उड़ता रहा तेजस लड़ाकू विमान (Image: ANI)

    सूरत, पीटीआई। भारतीय वायुसेना के एक तेजस लड़ाकू विमान को कम ईंधन के कारण मंगलवार सुबह सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हवाई अड्डे के निदेशक एससी भालसे ने कहा कि स्वदेशी विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया और कम ईंधन के कारण आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूंकि सूरत हवाई अड्डा निकट था, इसलिए पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए हमसे संपर्क किया। विमान सुबह 10:18 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कर गया। गौरतलब है कि गुजरात के रक्षा पीआरओ ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।