Surat: शादी से एक दिन पहले जुआ खेलते पकड़ा गया दूल्हा, रिश्तेदारों को भी थाने ले गई पुलिस
Surat सूरत में एक युवक को अपनी ही शादी का जश्न मनाना भारी पड़ गया और शादी से एक दिन पहले उसे और उसके रिश्तेदारों को हवालात की हवा खानी पड़ी। दरअसल शादी से पहले जश्न के रूप में दूल्हा अपने रिश्तेदारों के साथ तीन पत्ती खेल रहा था। तभी किसी ने पुलिस को इसकी खबर कर दी। पढ़ें क्या है पूरा वाकया।

जेएनएन, सूरत। गुजरात के सूरत में एक दूल्हे को बैचलर पार्टी भारी पड़ गई और उसे शादी से एक दिन पहले हवालात में रात बितानी पड़ी। दरअसल युवक की शनिवार को शादी थी, लेकिन एक दिन पहले ही पुलिस ने उसके साथ कुछ रिश्तेदारों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले अपने 12 रिश्तेदारों के साथ जुआ खेलने का फैसला किया। परिवार का दावा है कि यह शादी के जश्न का हिस्सा है। उन लोगों ने शादी के हॉल में ही तीन पत्ती खेलना शुरू कर दिया।
पुलिस को मिली सूचना
इस बीच आधी रात को किसी ने रांदेर पुलिस को सूचना दी कि जिलानी ब्रिज के पास तुम्बी हॉल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर हॉल में छापा मारा और दूल्हे समेत उसके रिश्तेदारों को पकड़ लिया। उन पर जुआ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया।
नकदी और फोन जब्त
साथ ही पुलिस ने हॉल से 76,720 रुपये नकद, ताश के पांच सेट और 1.32 लाख रुपये के 12 मोबाइल फोन भी जब्त किए। हालांकि शुक्रवार शाम तक दूल्हे समेत रिश्तेदारों को जमानत पर रिहा कर दिया गया और सबने शादी में हिस्सा लिया, लेकिन, शादी से ऐन पहले इस तरह की घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
मानवीय आधार पर किया रिहा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि नवाज कांगडा के भाई नदीम ने तुम्बी हॉल को किराए पर लिया था, क्योंकि उनकी 14 दिसंबर को शादी थी। जहां नदीम कांगडा जुआ खेलते पकड़े गए तो शादी से एक रात पहले जेल जाने की बारी आ गई। हालांकि, रांदेर पुलिस ने मानवीय आधार पर दूल्हे और उसके भाई को रिहा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।