Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surat Diamond Bourse: पीएम मोदी कल करेंगे दुनिया के सबसे बड़ा आवासीय भवन सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन, क्या है इस इमारत की खासियत

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 07:30 AM (IST)

    Surat Diamond Bourse प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को गुजरात में नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) भवन का उद्घाटन करेंगे। एसडीबी के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने बताया कि उद्घाटन के बाद एसडीबी भवन के निकट प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। एकड़ भूमि पर निर्मित 67 लाख वर्ग फुट फ्लोर स्पेस का यह दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय भवन है।

    Hero Image
    नौ टावर और 15 मंजिलों वाले एसडीबी भवन में तकरीबन 4500 डायमंड ट्रेडिंग कार्यालय हैं।

    पीटीआई, सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को गुजरात में नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) भवन का उद्घाटन करेंगे। सूरत शहर के खाजोद गांव में डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी के हिस्से के रूप में 35.54 एकड़ भूमि पर निर्मित 67 लाख वर्ग फुट फ्लोर स्पेस का यह दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय भवन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है टावर की खासियत

    नौ टावर और 15 मंजिलों वाले एसडीबी भवन में तकरीबन 4500 डायमंड ट्रेडिंग कार्यालय हैं। एसडीबी के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने बताया कि उद्घाटन के बाद एसडीबी भवन के निकट प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन से पहले ही मुंबई सहित कई हीरा व्यापारियों ने पहले ही अपने कार्यालयों पर कब्जा कर लिया है। इन व्यापारियों को कार्यालय नीलामी के बाद प्रबंधन द्वारा आवंटित किए गए थे।

    ड्रीम सीटी का किया शिलान्यास

    अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ही सूरत एयरपोर्ट के नव-उन्नत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गत फरवरी 2015 में एसडीबी और ड्रीम सिटी परियोजना का शिलान्यास किया था।