Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में शराबबंदी के बावजूद चल रहा अवैध शराब का कारोबार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 03:08 PM (IST)

    कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा है कि राज्य की पुलिस खुद शराब के अवैध कारोबार की पोल खोल रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात में शराबबंदी के बावजूद चल रहा अवैध शराब का कारोबार

    अहमदाबाद, जेएनएन। नर्मदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा है कि खुद पुलिस शराब के अवैध कारोबारियों से मिली हुई है। स्कूल के बच्चों के बैग के जरिए शराब की तस्करी की जा रही है तथा पुलिस बूटलेगरों की शराब की कार को सुरक्षा उपलब्ध करा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है, इसकी पुष्टि खुद भरुच नर्मदा जिले के पुलिस अधीक्षक महेंद्र बगडिया ने सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक व कर्मचारियों को पत्र लिखकर की है। पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने इस को गंभीरता से लिया है। एसपी ने लिखा है कि बूटलेगरों के साथ पुलिसकर्मी भी इस अवैध धंधे में शामिल हैं। बच्चों के स्कूल बैग के जरिए शराब की बोतलों की हेराफेरी हो रही है।

    बगडिया ने पत्र में लिखा है कि शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी इसमें लिप्त हैं। पुलिस के संरक्षण में शराब की हेराफेरी की जा रही है। बच्चों के स्कूल बैग के जरिए भी शराब की बोतलों की तस्करी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक को स्थानीय लोगों ने अर्जी कर बताया था कि भरुच व नर्मदा में बूटलेगर सक्रिय हैं। स्थानीय पुलिस उनकी मदद कर रही है, जिसके चलते वे बेखौफ होकर अवैध कारोबार चला रहे हैं।

    इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा है कि राज्य की पुलिस खुद शराब के अवैध कारोबार की पोल खोल रही है। सरकार की नाक के नीचे शराब की अवैध भट्टियां चल रही हैं। पुलिस खुद शराब की हेराफेरी में लिप्त है। राज्य का गृह विभाग भ्रष्टाचार का एपी सेंटर बन कर रह गया है। पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जो इसकी पुष्टि करता है।