Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर भीषण हादसा, बीच सड़क पर पलटा एसिड टैंकर; विजिबिलिटी पर पड़ा तगड़ा असर

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 12:27 PM (IST)

    गुजरात के खेड़ा जिले में अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर एसिड टैंकर की घटना घटी थी जिस वजह से वहां की विजिबिलिटी कम हो गई थी। लेकिन अब ये सामान्य हो गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। एसिड से भरा एक टैंकर हाईवे से दूर एक गहरे गड्ढे में गिर गया था जिससे 12 किलोमीटर के क्षेत्र में दृश्यता कम हो गई थी।

    Hero Image
    अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर एसिड टैंकर पलटा (फाइल फोटो)

    एएनआई, खेड़ा। गुजरात के खेड़ा जिले में अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर एसिड टैंकर की घटना घटी थी, जिस वजह से वहां की विजिबिलिटी कम हो गई थी। लेकिन अब ये सामान्य हो गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना उस घटना के बाद हुई है जब खतरनाक एसिड से भरा एक टैंकर हाईवे से दूर एक गहरे गड्ढे में गिर गया था, जिससे 12 किलोमीटर के क्षेत्र में दृश्यता कम हो गई थी। यह घटना मंगलवार शाम को हुई।

    एंट्री प्वाइंट पर पलटा टैंकर

    मंगलवार रात मीडिया से बात करते हुए खेड़ा कलेक्टर अमित प्रकाश यादव ने बताया कि टैंकर में ओलियम नामक कंपाउड था। अमित प्रकाश यादव ने आगे बताया, आज देर शाम अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नाडियाड के एंट्री प्वाइंट पर खतरनाक गैस ले जा रहा टैंकर पलट गया। ज्वलनशील एसिड और उसके वैपर बनने के कारण 12 किलोमीटर के क्षेत्र में दृश्यता काफी कम हो गई थी।

    वाहनों की आवाजाही पर रोक

    एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही में किसी भी तरह की जान या दुर्घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर हमने वाहनों की आवाजाही रोक दी है। अमित प्रकाश ने आगे बताया, अहमदाबाद नगर निगम, वडोदरा नगर निगम और विभिन्न निजी कंपनियों की मदद से यह काम पूरा हो गया है।

    अब दृश्यता सामान्य है... यह एसिड ओलियम, H2S2O7 है, यह खतरनाक एसिड में से एक है। इस घटना के कारण एहतियात के तौर पर आसपास के गांवों से लोगों को निकाला गया।

    कैसा हुआ हादसा?

    अधिकारियों के अनुसार, केमिकल से भरा एक टैंकर अहमदाबाद की ओर जा रहा था, जब उसने गलत मोड़ लिया, जिससे टैंकर करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। हालांकि, अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    इससे पहले मंगलवार को जिला पुलिस अधिकारी, कलेक्टर और शीर्ष अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंचे। घटना से काफी धुआं निकला, जिसके कारण कुछ समय के लिए हाईवे बंद करना पड़ा।

    comedy show banner
    comedy show banner