Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत के पॉश इलाके में लगी भीषण आग, इमारत की छत पर फंसे थे 18 लोग; फायर ब्रिगेड ने इस तरह बचाई जान

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:06 PM (IST)

    गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार सुबह एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग सुबह करीब 8 बजे इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी और देखते ही देखते दो और ऊपरी मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी उसी इलाके में रहते हैं आग लगने की खबर मिलने पर वो मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी की।

    Hero Image
    सूरत के पोश इलाके में स्थित इमारत में लगी भीषण आग (फोटो सोर्स- आईएएनएस)

    पीटीआई, सूरत। गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार सुबह एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। हादसा वेसू इलाके की मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग हैप्पी एक्सेलेंसिया में हुआ, जहां आग लगने के बाद 18 लोग छत पर फंस गए थे। समय रहते दमकल विभाग की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आग सुबह करीब 8 बजे इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी और देखते ही देखते दो और ऊपरी मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूरत के मेयर दक्षेश मवानी ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और आग को काबू में कर लिया गया।

    उन्होंने बताया, "फायर ब्रिगेड ने लोगों को सीढ़ियों से नीचे उतारने में मदद की। छत पर फंसे 18 लोगों को भी सुरक्षित बचा लिया गया है। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।"

    धुएं और आग से बचने के लिए लोग पहुंचे छत पर

    गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी उसी इलाके में रहते हैं, आग लगने की खबर मिलने पर वो मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी की। उन्होंने बताया कि आग लगने के समय वे बगल के गार्डन में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी उन्होंने आग की लपटें देखीं और तुरंत मौके पर पहुंचे।

    एक बचाए गए निवासी ने बताया कि सीढ़ियों के रास्ते से धुआं इतना भर गया था कि नीचे उतरना मुश्किल हो गया। उसने कहा, "हम सब छत पर चले गए और फायर ब्रिगेड ने पहले आग बुझाई, फिर गीले तौलियों से चेहरा ढंककर हमें नीचे लाया।"

    सांघवी ने बताया कि सबसे पहले करीब 40 लोगों को सीढ़ियों से नीचे उतारा गया और फिर छत पर फंसे 18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

    दमकल विभाग का सराहनीय कार्य

    मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि इस इमारत में रहने वाले कई लोग उनके परिचित हैं, इसलिए वह तुरंत सहायता के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि लगभग 50 फायर ब्रिगेड कर्मियों और 5 फायर टेंडर्स ने मिलकर तेजी से राहत और बचाव कार्य किया।

    उन्होंने कहा, "फायर ब्रिगेड टीम ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।"

    सूरत में डायमंड कंपनी के वाटर कूलर में किसने मिलाया जहर? 118 कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत