सूरत में 70 हीरा कारोबारियों को पानी पीना पड़ा महंगा, आखिर क्यों अस्पताल में करना पड़ा भर्ती?
सूरत के कापोद्रा इलाके में हीरा फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 70 जौहरी पानी पीने से बीमार पड़ गए। प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने हीरा कारखाने में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में स्वयं चिपकने वाली फिल्म की एक बोतल फेंक दी थी। स्वयं चिपकने वाले लेबल के पैकेट में दो परतें होती हैं एक बाहरी और एक भीतरी परत।
जेएनएन, सूरत। सूरत के कापोद्रा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हीरा फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 70 जौहरी पानी पीने से बीमार पड़ गए और सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार, कापोद्रा के मिलेनियम कॉम्प्लेक्स स्थित 'अनभ जेम्स' नामक हीरा कारखाने में काम करने वाले करीब 70 जौहरी आज दोपहर पानी पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए। इसके बाद सभी ज्वैलर्स को इलाज के लिए शहर के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फैक्ट्री में फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया
प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने हीरा कारखाने में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में स्वयं चिपकने वाली फिल्म की एक बोतल फेंक दी थी। स्वयं चिपकने वाले लेबल के पैकेट में दो परतें होती हैं, एक बाहरी और एक भीतरी परत। सौभाग्यवश, अंदर का पैकेट फटा नहीं था।
फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री में फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। जिसके बाद जिसने भी यह कृत्य किया है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।