Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत में 70 हीरा कारोबारियों को पानी पीना पड़ा महंगा, आखिर क्यों अस्पताल में करना पड़ा भर्ती?

    सूरत के कापोद्रा इलाके में हीरा फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 70 जौहरी पानी पीने से बीमार पड़ गए। प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने हीरा कारखाने में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में स्वयं चिपकने वाली फिल्म की एक बोतल फेंक दी थी। स्वयं चिपकने वाले लेबल के पैकेट में दो परतें होती हैं एक बाहरी और एक भीतरी परत।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 09 Apr 2025 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    सूरत में हीरा फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 70 जौहरी पानी पीने से बीमार पड़ गए।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    जेएनएन, सूरत। सूरत के कापोद्रा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हीरा फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 70 जौहरी पानी पीने से बीमार पड़ गए और सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

    इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार, कापोद्रा के मिलेनियम कॉम्प्लेक्स स्थित 'अनभ जेम्स' नामक हीरा कारखाने में काम करने वाले करीब 70 जौहरी आज दोपहर पानी पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए। इसके बाद सभी ज्वैलर्स को इलाज के लिए शहर के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री में फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया

    प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने हीरा कारखाने में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में स्वयं चिपकने वाली फिल्म की एक बोतल फेंक दी थी। स्वयं चिपकने वाले लेबल के पैकेट में दो परतें होती हैं, एक बाहरी और एक भीतरी परत। सौभाग्यवश, अंदर का पैकेट फटा नहीं था।

    फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री में फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। जिसके बाद जिसने भी यह कृत्य किया है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Railway News: अब सूरत नहीं जाएंगी अहमदाबाद-हावड़ा सहित 8 एक्सप्रेस ट्रेनें, आज से बदल गया रूट; देखें लिस्ट