Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत एयरपोर्ट पर CISF जवान ने किया सुसाइड, बाथरूम में खुद को मारी गोली

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 06:01 PM (IST)

    सूरत एयरपोर्ट पर एक CISF जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मृतक जवान का नाम किशन सिंह है और वह दो साल से सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात थे। शनिवार दोपहर को वह अचानक एयरपोर्ट के बाथरूम में गए और अपनी ही बंदूक से अपने पेट में गोली मार ली। आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    Hero Image
    जवान ने एयरपोर्ट के बाथरूम में अपनी ही बंदूक से पेट में गोली मार ली। (Photo- JNN)

    जेएनएन, सूरत। सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवान ने सेवा के दौरान आत्महत्या कर ली। मृतक जवान का नाम किशन सिंह है। जानकारी के अनुसार किशन ने एयरपोर्ट के बाथरूम में अपनी ही बंदूक से पेट में गोली मार ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार, राजस्थान के मूल निवासी किशन सिंह 2022 से सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात थे। आज दोपहर के समय किशन सिंह अपने साथी कर्मचारियों से बात कर रहे थे, जिसके बाद वह अचानक एयरपोर्ट के बाथरूम में गए और अपनी ही बंदूक से अपने पेट में गोली मार ली।

    एक साल पहले हुई थी शादी

    बाथरूम से गोलियों की आवाज सुनकर सीआईएसएफ के अन्य जवान भी दौड़कर आए। हालांकि, बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं टूटा। तभी सीआईएसएफ का एक और जवान छत से कूदकर बाथरूम में उतर गया।

    उसके बाद किशन सिंह को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किशन सिंह ने आखिरी कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है कि मृतक किशन सिंह की एक साल पहले शादी हुई थी।