Rajkot Murder Case: 'खून का बदला खून', Instagram से निकाली डिटेल; मां ने डेढ़ महीने में लिया बेटे की मौत का बदला
गुजरात में पुलिस को राजकोट के सर गांव में 18 जनवरी 2025 को एक युवक का शव मिला। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक गिरीश राठौड़ की हत्या उसकी बहन की पूर्व सास सोनलबेन ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने नाबालिग और महिला आरोपी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

जेएनएन, नई दिल्ली। (Gujarat Rajkot Murder Case) राजकोट में फिल्मों में बोले जाने वाले डायलॉग 'खून का बदला खून' जैसा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक मां ने अपने बेटे की मौत का बदला डेढ़ महीने के अंदर ले लिया। महिला ने अपने दामाद के भाई पर अंधाधुंध चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, चार दिन पहले राजकोट के सरधार के पास सर गांव में गिरीश राठौड़ नाम के युवक का खून से लथपथ शव मिला था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस को जांच में पता चला कि गिरीश अपनी मां के ऑपरेशन के लिए रामोद गए थे, जब गांव के पास पहुंचे तो उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक गिरीश की बहन जयश्री की पूर्व सास सोनलबेन सोहलिया (50) नाम की महिला को गिरफ्तार किया है।
बेटे की मौत का बदला लेने का फैसला
पुलिस जांच में पता चला कि हत्यारोपी सोनल के बेटे अजय की शादी मृतक की बहन जयश्री से हुई थी। हालांकि, दोनों के बीच तलाक के बाद डेढ़ महीने पहले अजय ने आत्महत्या कर ली। जब मां ने अपने एक बेटे को खो दिया तो उसने बदला लेने का फैसला किया। अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए सोनलबेन अक्सर इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव रहती थीं।
हममें से एक गया है तो तुममें से भी एक जाएगा
इतना ही नहीं, सोनलबेन ने अपने बेटे की तस्वीर अपने हाथ पर गुदवाकर 'मारो सावज' भी लिख दिए। इससे पहले सोनलबेन ने मृतक की मां को धमकी भी दी थी कि अगर हममें से एक गया है तो तुममें से भी एक जाएगा। इसलिए सोनलबन ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर गिरीश को मारने की योजना बनाई।
चाकू से वार, आंतें निकाल दी बाहर
इसके बाद 18 जनवरी 2025 को जब गिरीश बाइक से जा रहा था तो सोनलबेन और उसके दोस्तों का उससे झगड़ा हो गया। इसी बीच लालघूम सोनलबेन ने अपने साथ चाकू निकाला और अजय पर 8 तेज वार कर उसकी आंतें बाहर निकाल दीं। फिलहाल पुलिस ने सोनलबेन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।