Video: राजकोट में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार
गुजरात के राजकोट में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार आसमान में दिखा। आग की खबर होते ही मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। आग किस वजह से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

एएनआई, राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर भीषण आग लगी।
घटना की जानकारी होते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में लग गईं। जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इस केमिकल फैक्ट्री में किस कारण आग लगी इसकी कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। गनीमत ये है रही कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
आग इतनी भयानक लगी कि आसमान में धुएं का गुबार नजर आने लगा। दूर से आग की लपटों को देखा जा सकता था। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं।
#WATCH | Rajkot, Gujarat: Fire broke out in a chemical factory on Rajkot-Ahmedabad Highway. Fire tenders are present at the spot and operation to extinguish the fire is underway pic.twitter.com/TCr9Vcnt6e
— ANI (@ANI) April 1, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।