Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में 12 साल पुरानी कार का अंतिम संस्कार, चार लाख खर्च कर बनाई समाधि

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:55 PM (IST)

    Gujarat आपने शायद ही कभी सुना हो कि एक कार का अंतिम संस्कार किया गया लेकिन गुजरात के अमरेली में यह अनोखी घटना सच में घटी है। यहां एक परिवार का अपनी 12 साल पुरानी कार से इतना लगाव था कि वह उसे स्क्रैप में नहीं देना चाहता था। इसलिए परिवार ने कार का अंतिम संस्कार करने का तय किया। इसके लिए चार लाख रुपये खर्च किए गए।

    Hero Image
    कार का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। (Photo- Internet Media)

    पीटीआई, अमरेली। अपनी किसी वस्तु से गहरा भावनात्मक लगाव होने की ऐसी मिसाल देखने को नहीं मिलती। गुजरात के अमरेली जिले के एक किसान परिवार ने अपनी पुरानी पर लकी कार को स्क्रैप में डालने की अनिच्छा के चलते उससे बिछड़ने की प्रक्रिया को एक खूबसूरत मोड़ दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पूरे विधि-विधान से अपनी 12 साल पुरानी वैगन आर कार का अंतिम संस्कार कर दिया। भोज के इस आयोजन में उन्होंने चार लाख रुपये से अधिक की रकम खर्च की। गुजरात के अमरेली जिले के लाठी तालुका के पादरशिंगा गांव के संजय पोलारा और उनके परिवार ने गुरुवार को अपने खेत में अपनी पुरानी कार का अंतिम संस्कार किया।

    धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

    इसमें धार्मिक परंपराओं का निर्वाह करते हुए साधू, संतों समेत करीब 1500 लोग शामिल हुए, जिन्हें भोज कराया गया। इस आयोजन के बनाए वीडियो में पोलारा परिवार को 12 साल पुरानी वैगन आर कार की समाधि बनाने के लिए 15 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया। अंतिम विदाई के दौरान कार को हरे कपड़े से ढंकने के साथ ही फूलों और मालाओं से सजाया गया।

    धार्मिक अनुष्ठान के बीच पुजारियों ने कार पर गुलाब की पंखुडि़यां छिड़कते हुए मंत्रोच्चार किया। अंत में एक्सकेवेटर मशीन से कार को गड्ढे में पहुंचा कर उस पर मिट्टी गिराकर समाधि बनाई गई। सूरत में कंस्ट्रक्शन बिजनेस के मालिक पोलारा ने बताया कि परिवार के लिए बेहद भाग्यशाली साबित हुई कार को भावी पीढ़ी की याद में कायम रखने का यह एक प्रयास है।

    12 साल पहले खरीदी थी कार

    यह कार उन्होंने करीब 12 साल पहले खरीदी थी। इसके आते ही घर में सुख-समृद्धि आ गई। कारोबार में सफलता और परिवार को भारी सम्मान मिला। इसलिए पोलारा ने चार लाख रुपये इस हिंदू रीति के अंतिम संस्कार के समारोह पर खर्च किए। उन्होंने बताया कि वह अपनी कार की समाधि के ऊपर एक पेड़ लगाने पर भी विचार कर रहे हैं। ताकि भावी पीढ़ियां इस लकी कार की छांव में बैठ सकें।

    comedy show banner
    comedy show banner