Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजकोट हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, नवविवाहित जोड़ा लापता; अपनों की राह देख रहे परिजन

    Updated: Tue, 28 May 2024 06:00 AM (IST)

    Rajkot Game Zone Fire 25 मई की शाम राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल से 28 शव बरामद किए गए हैं वहीं 33 से अधिक लोग लापता हैं। पीड़ित परिवार सदस्य अस्पताल के बाहर खड़े होकर अपनों की राह देख रहे हैं। उन्हें आस है कि उनके अपने जिंदा होंगे!

    Hero Image
    अधिकारियों ने लापता हुए लोगों की एक लिस्ट तैयार की। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, राजकोट। 25 मई की शाम राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल से 28 शव बरामद किए गए हैं वहीं 33 से अधिक लोग लापता हैं। पीड़ित परिवार सदस्य अस्पताल के बाहर खड़े होकर अपनों की राह देख रहे हैं। उन्हें आस है कि उनके अपने जिंदा होंगे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही एक पीड़ित प्रदीप सिंह चौहान राजकोट सिविल अस्पताल के बाहर अपने लापता रिश्तेदारों राह देख रहे थे। प्रदीप सिंह चौहान का कहना है कि गेमिंग जोन में लगी भीषण आग में उनके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है।

    मरने वालों में प्रदीप का 15 साल का बेटा

    मरने वालों में प्रदीप का 15 साल का बेटा, उनके बहनोई और उनकी बहन का परिवार शामिल है। प्रदीप ने कहा, "मेरे परिवार के दो बच्चे गेमिंग जोन की दूसरी मंजिल पर थे, लेकिन वे वहां से बाहर नहीं आ सके।"

    अधिकारियों ने लापता हुए लोगों की एक लिस्ट तैयार की

    बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई है। गंभीर रूप से जले हुए शवों की पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए डीएनए टेस्ट की जरूरत होगी। डीएनए टेस्ट करने में प्रसाशन को समय लगेगा। वहीं, अधिकारियों ने लापता हुए लोगों की एक लिस्ट तैयार की है।

    दोनों की दो महीने पहले ही शादी हुई थी

    इसके अलावा इस हादसे के बाद से ही एक नवविवाहित जोड़ा 26 साल के विवेक और 24 साल की खुशाली लापता हैं। दोनों की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। दोनों का परिवार दोनों के वापस आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

    ये भी पढ़ें: Rajkot Gaming Zone Fire: सात अधिकारियों पर गिरी गाज, पुलिस आयुक्त और दो आईपीएस का तबादला