Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात: दाहोद में NTPC के सोलर प्लांट गोदाम में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

    दाहोद में केंद्रीय सार्वजनिक NTPC के निर्माणाधीन 70 मेगावाट के सोलर प्लांट के लिए सामान रखने वाले गोदाम में भीषण आग लग गई। आग में लगभग पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर मौजूद करीब सात से आठ कर्मचारियों और चार सुरक्षा गार्डों को सुरक्षित बचा लिया गया और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग घटनास्थल पर आग बुझाने पहुंचा।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 22 Apr 2025 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    दाहोद में NTPC के सोलर प्लांट गोदाम में आग (फाइल फोटो)

    पीटीआई, दाहोद। गुजरात के दाहोद से बड़ी आग लगने की खबर आई है। गुजरात के दाहोद में केंद्रीय सार्वजनिक NTPC के निर्माणाधीन 70 मेगावाट के सोलर प्लांट के लिए सामान रखने वाले गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। आग बुझाने का काम रात भर जारी रहा। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 9.30 बजे भाटीवाड़ा गांव के गोदाम में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपाधीक्षक जगदीश भंडारी ने बताया, 'भाटीवाड़ा गांव में एनटीपीसी के सोलर प्लांट के लिए सामान रखने वाले गोदाम में आग लग गई। आग में लगभग पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया।'

    रात भर आग बुझाने की कोशिश

    पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, घटनास्थल पर मौजूद करीब सात से आठ कर्मचारियों और चार सुरक्षा गार्डों को सुरक्षित बचा लिया गया और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया, ' इससे गोदाम को भारी नुकसान पहुंचा है। आग बुझाने का काम रात भर जारी रहा और मंगलवार सुबह तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दाहोद, पड़ोसी गोधरा, झालोद और छोटा उदयपुर से अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया।

    मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

    अधिकारी ने आगे कहा, 'नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब 9.35 बजे आग लगने की जानकारी मिली और तुरंत दाहोद, झालोद, छोटा उदयपुर और गोधरा से दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए भेजी गईं, लेकिन तेज हवा के कारण हमें चुनौती का सामना करना पड़ा।'

    एनटीपीसी के एक कर्मचारी ने बताया कि गोदाम में एनटीपीसी के 70 मेगावाट के सोलर प्लांट के लिए सामान रखा गया था, जिसके बाद गोदाम में आग लग गई है। उन्होंने कहा, हमें करीब 9.15 बजे आग लगने की जानकारी मिली और हमने तुरंत अग्निशमन विभाग और अन्य अधिकारियों को सूचित किया।

    सामान जलकर खाक

    बचाव अभियान रात करीब 9.45 बजे शुरू हुआ, लेकिन हवा के दबाव के कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने कहा कि गोदाम में रखी सारी सामग्री जलकर खाक हो गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।

    यह भी पढ़ें: गुजरात: भरूच में Jal Aqua कंपनी में भीषण आग, दूर से दिख रहा धुएं का गुबार