Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुजरात: राजकोट में फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 02:38 PM (IST)

    गुजरात के राजकोट में स्थित एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई है। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही थी। बताया जा रहा है कि आग से एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि किसी तरह की जानहानि के नुकसान की खबर नहीं है। आग की घटना के वक्त शोरूम में 60 लोग मौजूद थे। लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

    Hero Image
    गुजरात: राजकोट में फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग

    राजकोट, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात के राजकोट में एक फर्नीचर शोरूम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, गनीमत रही कि इसमें कोई जानहानि नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने की ये घटना आनंद बंगला चौक मावड़ी इलाके की है। शोरूम में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आग के कारण शोरूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आग का धुआं दूर-दूर तक देखा गया।

    घटना के वक्त काम कर रहे थे 60 मजदूर

    जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त शोरूम में आग लगी तब वहां 60 मजदूर काम कर रहे थे। आग लगने के फौरन बाद मजदूरों को शोरूम से बाहर निकाला गया। आशंका है कि वायरिंग में चिंगारी के बाद आग भड़क गई।

    एक करोड़ के नुकसान की आशंका

    कई किमी तक धुएं का गुबार देखा गया। आगजनी में एक करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है। खबर लिखे जाने तक दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही थी। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। बताया जा रहा है कि पहली मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि तीसरी मंजिल और गोदाम में लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

    खाली प्लॉट से फैली आग

    जानकारी में पता चला कि शोरूम के पास खाली प्लॉट में पहले आग लगी थी। उसके बाद आग ने फर्नीचर के शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। कोई कुछ समझ पाता शोरूम आग की लपटों से घिर गया। लकड़ी का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।