Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkot Mass Suicide Case: राजकोट में सामूहिक आत्महत्या का मामला, मां ने अपने दो बच्चों के साथ पिया जहर

    गुजरात के राजकोट में एक सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। बता दें कि जामकंदोराना तालुक के सनाला गांव में घरेलू हिंसा के चलते एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर पीकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जामकंदोराना पहुंची। मामले को लेकर आगे की जांच जारी है। बता दें कि मृतका का परिवार मजदूरी करने यहां आया था।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 12 Dec 2024 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    राजकोट में मां ने अपने दो बच्चों के साथ पिया जहर

    जागरण ब्यूरो, राजकोट। राजकोट जिले के जामकंदोराना तालुक के सनाला गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। घरेलू हिंसा के चलते एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का परिवार दाहोद का रहने वाला था और मजदूरी के लिए सनाला आया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जामकंदोराना पहुंची। मामले को लेकर आगे की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, दाहोद के धानपुर के काटू गांव से परिवार मजदूरी के लिए जामकंडोराना के सनाला गांव आया था। परिवार वाडी इलाके में मजदूरी का काम करता था। जब परिवार का एक अन्य सदस्य मजदूरी कर घर लौटा तो किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला। इसलिए आसपास रहने वाले अन्य मजदूरों को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो मां और दो बच्चों की लाशें मिलीं।

    शुरुआती जांच में जो जानकारी सामने आई है कि सिनाबेन ईश्वरभाई ने घरेलू विवाद के चलते पहले अपनी बेटी काजल और बेटे आयुष को जहर दिया और बाद में खुद भी जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर जामकंडोरणा पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पीएम अर्था पहुंचाया गया। पुलिस घटना दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Rajkot Fire Incident: राजकोट में स्थित नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग का काफिला मौके पर मौजूद