Gujarat: राजकोट में चार साल की मासूम से बर्बरता, शिक्षिका के विरुद्ध पोक्सो के तहत कार्रवाई
गुजरात के राजकोट शहर में एक शिक्षिका पर चार वर्षीय छात्रा के साथ मारपीट करने और उसके गुप्तांगों पर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पीडि़ता ने अपनी मां से दर्द होने की शिकायत की थी। मेडिकल जांच में अंदरूनी चोट के कारण संक्रमण का पता चला।लड़की की मां ने कहा है कि बेटी ने बताया था कि शिक्षिका ने उसकी पिटाई की।
पीटीआई, राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में एक शिक्षिका पर चार वर्षीय छात्रा के साथ मारपीट करने और उसके गुप्तांगों पर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने अपनी मां से दर्द होने की शिकायत की थी। मेडिकल जांच में अंदरूनी चोट के कारण संक्रमण का पता चला।
पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया
उन्होंने बताया कि 11-12 अप्रैल को मां की शिकायत पर एक निजी स्कूल की 42 वर्षीय शिक्षिका के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया।
शिक्षिका ने उसकी पिटाई की
पुलिस उपायुक्त जगदीश बांगरवा ने बताया कि लड़की की मां ने कहा है कि बेटी ने बताया था कि शिक्षिका ने उसकी पिटाई की। लड़की ठीक से बात नहीं कर पा रही है। शिक्षिका ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है।
कक्षा की सीसीटीवी फुटेज जारी
वहीं, स्कूल ने 11 अप्रैल की कक्षा की सीसीटीवी फुटेज जारी कर दावा किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इस बीच, एनएसयूआइ के सदस्यों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के बाद उनमें से कुछ को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।