Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के बेटे पहुंचे गांधीनगर, DNA सैंपल देकर करेंगे पिता के शव की पहचान

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:53 PM (IST)

    सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर विमान में सवार लोगों के परिजन इकट्ठा हैं और शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें अपनों की पहचान का इंतजार है। सिविल अस्पताल में डीएनए सैंपलिंग जारी है और मेडिकल अधिकारियों के अनुसार अब तक 241 लोगों की DNA प्रक्रिया पूरी होने वाली है।

    Hero Image
    भारत पहुंचे विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन, गुजरात। गुरुवार को अहमदाबाद में हुए भयानक प्लेन हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। इस घटना में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हुई है और शव बुरी तरह से जल चुके हैं, जिसकी पहचान के लिए मरने वाले लोगों के रिश्तेदारों से DNA सैंपिल लिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में अपने पिता के शव की पहचान करने के लिए विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी शनिवार सुबह अमेरिका से गांधीनगर पहुंच गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ किसी भी वक्त अस्पताल जाकर डीएनए सैंपल दे सकते हैं, ताकि शव की पहचान जल्द से जल्द की जा सके।

    हादसा 12 जून को हुआ था और इन दो दिनों के अंदर जिन शवों की पहचान हुई है, उन्हें उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब तक 7 शवों की पहचान हो चुकी है।

    सिविल अस्पताल में DNA सैंपलिंग जारी

    सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर विमान में सवार लोगों के परिजन इकट्ठा हैं और शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें अपनों की पहचान का इंतजार है। सिविल अस्पताल में डीएनए सैंपलिंग जारी है और मेडिकल अधिकारियों के अनुसार, अब तक 241 लोगों की DNA प्रक्रिया पूरी होने वाली है।

    हालांकि, अब इंतजार है DNA रिपोर्ट आने की फिर शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सिविल अस्पताल में मृतक के परिजन और सैंपल लेने वाले डॉक्टरों के अलावा किसी को भी अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।

    पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के परिवार से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद गए थे और उन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया था। इसके साथ ही उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम मोदी विजय रूपाणी के परिवार से भी मिले थे।

    इस मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें दशकों से जानता था और हमने साथ मिलकर काम किया है, कंधे से कंधा मिलकर कई मुश्किल दौर भी गुजारे। विजयभाई विनम्र और मेहनती थे और पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित थे। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ईमानदारी से सेवा की।"

    राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

    पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में होगा। राजकोट सिटी पुलिस ने उनके निवास स्थान प्रकाश सोसायटी का निरीक्षण किया। ट्रैफिक डीसीपी पूजा यादव ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है, खासतौर पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर।

    खबर है कि विजय रूपाणी के बेटे भी राजकोट पहुंचेंगे। कल कई राजनीतिक नेताओं ने गांधीनगर पहुंचकर अंजलिबेन को सांत्वना दी। पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से पूरे राजकोट में शोक का माहौल है। आज आधे दिन के लिए कारोबार और रोजगार बंद रखने का फैसला किया गया है।

    राजकोट में निजी स्कूल भी बंद

    इस बंद का ऐलान राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है और सभी व्यापारियों से बंद में शामिल होने की अपील की गई है। इसके साथ ही आज शहर के सभी निजी स्कूल भी बंद रहेंगे। आज पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि देने के लिए बंद रखा जा रहा है। राजकोट में 600 से ज्यादा निजी स्कूल बंद रहेंगे।

    Ahmedabad Plane Crash: 'अपनी सीट पर ही मिले 70 फीसद यात्री', चश्मदीद ने कहा- दो लोग जिंदा थे, लेकिन...