Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMO का फर्जी अधिकारी बताने वाला ठग किरण पटेल पर कसा अदालत का नकेल, 7 दिन के रिमांड पर भेजा गया

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 09:55 PM (IST)

    प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी अधिकारी बनकर कश्‍मीर में घूमने वाले ठग किरण पटेल को अहमदाबाद की स्‍थानीय अदालत ने 7 दिन के रिमांड पर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। पुलिस शुक्रवार देर रात्रि श्रीनगर से अहमदाबाद लेकर पहुंची थी। फाइल फोटो।

    Hero Image
    PMO का फर्जी अधिकारी बताने वाला किरण पटेल पर कसा अदालत का नकेल, 7 दिन के रिमांड पर भेजा गया।

    अहमदाबाद, जेएनएन। प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी अधिकारी बनकर कश्‍मीर में घूमने वाले ठग किरण पटेल को अहमदाबाद की स्‍थानीय अदालत ने 7 दिन के रिमांड पर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। पुलिस शुक्रवार देर रात्रि श्रीनगर से अहमदाबाद लेकर पहुंची थी। ठग पटेल व उसकी पत्‍नी ने गुजरात के पूर्व मंत्री के भाई के करोडों के बंगले पर कब्‍जा जमा लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद अपराध शाखा की 5 जनों की टीम गुरुवार को श्रीनगर पहुंची, वहां की स्‍थानीय अदालत के आदेश पर किरण पटेल को कश्‍मीर पुलिस ने गुजरात अपराध शाखा को सौंप दिया। पुलिस उपायुक्‍त चैतन्‍य मांडलिक ने बताया कि शुक्रवार देर रात किरण को अहमदाबाद लाया गया, सबसे पहले यहां लाते ही उसका मेडिकल कराया गया। मांडलिक ने बताया कि किरण ने अहमदाबाद में कहां किन लोगों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिया तथा उसके खिलाफ और क्‍या शिकायतें हैं इनकी जांच होगी।

    अपराध शाखा ने शनिवार को किरण पटेल को महानगर की स्‍थानीय कोर्ट में पेश किया जहां उसे सात दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया। किरण व उसकी पत्‍नी मालिनी ने गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री जवाहर चावडा के भाई जगदीश चावडा का करीब 15 करोड रुपये का बंगला रिनोवेशन के बहाने कब्‍जा लिया था।

    प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्‍यमंत्री कार्यालय में संपर्क होने की धमकी देकर उसने जगदीश चावडा को डरा दिया था। कश्‍मीर में फर्जी अधिकारी बनकर घूमने का मामला उजागर होने के बाद अहमदाबाद पुलिस हरकत में आई।

    मालूम हो कि पटेल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से केंद्र सरकार में 'अतिरिक्त सचिव' के रूप में खुद को पेश करने और अन्य आतिथ्य के अलावा सुरक्षा कवर का आनंद लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह कश्मीर घाटी की अपनी तीसरी यात्रा पर था, जब उसे 3 मार्च को सतर्क सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया था। पटेल ने दावा किया था कि उसे दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने के लिए सरकार द्वारा जनादेश दिया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner