Rajkot Acid Attack: राजकोट में अपने प्रेमी के साथ भागी युवती, गुस्साए मंगेतर ने चचेरी बहन पर फेंक दिया तेजाब
गुजरात के राजकोट से एक गंभीर मामला सामने आया है। बता दें कि सोखड़ा गांव की रहने वाली एक लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई और उसके परिजन और मंगेतर उसकी तलाश करने लगे। लड़की के नहीं मिलने पर मंगेतर ने लड़की की चचेरी बहन पर एसिड डाल दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेएनएन, राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर के कुवाडवा उप-जिले के अंतर्गत सोखदा गांव में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, सोखड़ा गांव की रहने वाली एक लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई और उसके परिजन और मंगेतर उसकी तलाश करने लगे।
इस घटना के बाद गुस्साए मंगेतर ने लड़की की चचेरी बहन से झगड़ा किया और उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और शरीर गंभीर रूप से जल गया। युवक क्रोधित होकर वहां से भाग गया। परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए कुवाडवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में कुवाडवा पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि सोखड़ा गांव निवासी 34 वर्षीय विवाहित महिला वर्षाबेन माधवभाई गोरिया ने अपनी शिकायत में अपने गांव के ही निवासी प्रकाश प्रवीणभाई सरवैया का नाम लिया और उसके खिलाफ धारा 124, आईपीसी की धारा 124(1), 333. पीआई बी. पी के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी।
वर्षाबेन ने शिकायत में बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं। उसने अपनी चचेरी बहन पारस की सगाई गांव में रहने वाले प्रकाश से तय की थी। सगाई के बाद उनकी शादी तय होने वाली थी, लेकिन पारस घर से भाग गई। जिसके बाद उसके परिवार और मंगेतर प्रकाश ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में पता चला कि पारस ने अपने प्रेमी से प्रेम विवाह कर लिया है।
प्रेम विवाह के बारे में सुनते ही प्रकाश भड़क गया और सगाई कराने वाली वर्षाबेन के पास गया और पूछा कि पारस कहां है। उन्होंने कहा कि वे सब कुछ जानते हुए भी उसे नहीं बता रहे हैं, उन्होंने वर्षाबेन के घर से एसिड से भरा एक जार उठाया और शिकायतकर्ता वर्षाबेन के सिर पर डाल दिया। परिणामस्वरूप वर्षाबेन के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और प्रकाश वहां से भाग गया। वर्षाबेन को उसके परिवार वाले कुवाडवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।
वर्षाबेन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकाश सरवैया को गिरफ्तार कर लिया है। उसने कहा कि उसकी सगाई मुझसे हो चुकी थी, लेकिन पारस अपने प्रेमी के साथ भाग गई और उसने वर्षाबेन पर इस तरह से हमला कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।