गुजरात के एक अस्पताल में मैटरनिटी वार्ड चेकअप कराने वाली महिलाओं के वीडियो लीक; नौ महीने में 50 हजार बेचे; 6 गिरफ्तार
मैटरनिटी वार्ड से सीसीटीवी कैमरे के जरिए महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए और सोशल मीडिया टेलीग्राम पर शेयर किए। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे बड़े पैमाने पर सीसीटीवी हैकिंग ऑपरेशन में शामिल थे। आरोपी ने हैकिंग टूल का इस्तेमाल किया और नौ महीनों में कम से कम 50000 वीडियो चुराए थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट मैटरनिटी अस्पताल से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। दरअसल एक दल ने मैटरनिटी वार्ड से सीसीटीवी कैमरे के जरिए महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए और सोशल मीडिया टेलीग्राम पर शेयर किए।
सीसीटीवी हैकिंग मामले में तीन आरोपियों वैभव बंडू माने, रयान रॉबिन परेरा और पारित धनश्यामभाई धमेलिया को रिमांड सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया गया।
6 लोगों पर कसा शिकंजा
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे बड़े पैमाने पर सीसीटीवी हैकिंग ऑपरेशन में शामिल थे। बता दें कि उन्हें और जगहों से भी वीडियो लीक किए हैं। साइबर क्राइम की डीसीपी लवीना सिन्हा ने इस मामले की तस्दीक की।
कैसे बनाया वीडियो?
उन्होंने बताया, आरोपी ने हैकिंग टूल का इस्तेमाल किया और नौ महीनों में कम से कम 50,000 वीडियो चुराए, जिसमें स्कूल, फैक्ट्री, कॉलेज, कॉरपोरेट घराने और यहां तक कि बेडरूम के फुटेज भी शामिल हैं।
आरोपी धमेलिया ने कथित तौर पर अस्पताल के सीसीटीवी सिस्टम में सेंध लगाने के लिए तीन अलग-अलग सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल किया। उसने असुरक्षित आईपी एड्रेस और पोर्ट का फायदा उठाकर पहुंच बनाई, जिससे उसे लाइव सिक्योरिटी फुटेज पर कंट्रोल मिल गया।
विदेश से ली हैकिंग की ट्रेनिंग
रिपोर्ट के अनुसार सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी संदिग्ध सीसीटीवी कैमरों को हैक करने में शामिल थे। उन्हें तकनीकी विश्लेषण और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर सांगली और सूरत से पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान सूरत से बीकॉम स्नातक परित धमेलिया के रूप में हुई है, जिसने सीसीटीवी हैकिंग में विदेश से ट्रेनिंग ली है।
महाराष्ट्र के सांगली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक वैभव माने, जिसने टेलीग्राम पर लीक हुए फुटेज की मार्केटिंग संभाली और महाराष्ट्र के वसई से प्रबंधन अध्ययन के छात्र रयान परेरा, जिसने कथित तौर पर प्लेटफॉर्म पर वीडियो बेचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।