Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Rains: तापी के उकई बांध से फिर छोड़ा गया पानी, खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं नदियां

    Gujarat Flood गुजरात में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्‍तर काफी बढ़ गया है। तापी जिले में तापी नदी पर बने उकाई बांध से बुधवार को काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। भारी बारिश और पूर्णा नदी में जलस्तर बढ़ने से नवसारी जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 09:02 AM (IST)
    Hero Image
    उकाई बांध से बुधवार को भारी बारिश के बीच भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया

    तापी, एजेंसी। गुजरात के तापी जिले में तापी नदी पर बने उकाई बांध से बुधवार को भारी बारिश के बीच भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया। कुछ दिन पहले भी उकाई बांध से कम से कम 60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। बता दें कि गुजरात में लगातार हो रही बारिश ने राज्‍य के कई जिलों को प्रभावित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इससे पहले शुक्रवार को भी भारी बारिश और पूर्णा नदी में जलस्तर बढ़ने से नवसारी जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में बांधों के ओवरफ्लो होने की वजह से भी पूर्णा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

    नवसारी जिला बुरी तरह प्रभााावित 

    गुजरात के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है, राज्‍य का नवसारी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है इस जिले के लोगों की सहायता के लिए कई संगठन आगे आए हैं।

    नवसारी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गांवों से दर्जनों पक्षियों और जानवरों को बचाया गया।

    बाढ़ के बाद नवसारी जिले के अलग-अलग गांवों में लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों की मदद के लिए सामने आए, जिले के अलग-अलग छोटे-छोटे गांवों में कई संस्थाओं ने घर-घर जाकर लोगों को खाने के पैकेट बांटे।

    राहत आयुक्त पी. स्वरूप ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात के नवसारी जिले में एक ही दिन में कम से कम 811 लोगों को बचाया गया है। घर-घर जाकर भोजन के पैकेट बांटकर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न गांवों के लोग संगठनों के साथ आगे आए हैं।

    मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रशासन को दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सभी जिला कलेक्टरों और प्रशासन को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि पानी अब काफी कम हो गया है और साथ ही राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण हुई तबाही का सर्वेक्षण करने को भी कहा है।

    गुजरात के हालात पर पीएम मोदी की नजर

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि गुजरात में अत्यधिक बारिश के बाद के हालात पर पीएम मोदी लगातार नजर रख रहे हैं और स्थिति से निपटने के लिए टेलीफोन पर निर्देश भी दिए हैं।

    राज्‍य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। निचले इलाकों के निवासियों को जहां सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, वहीं जलजमाव के कारण घर में फंसे लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई गई है।

    बारिश से नुकसान

    बारिश से हुए नुकसान के कारण कच्छ, नवसारी और डांग जिलों में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गए। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।