Move to Jagran APP

Navratri in Gujarat 2022: नवरात्रि पर करें गुजरात की सैर, गरबा के शौकीनों के लिए बेस्‍ट है ये 10 जगह

Navratri in Gujarat 2022 गुजरात में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां आसपास के राज्‍यों से काफी संख्‍या में लोग गरबा (Garba) में भाग लेने आते हैं। अगर आप भी यहां आने का प्‍लान बना रहे हैं तो गरबा खेलने के लिए ये दस जगह बेस्‍ट हैं।

By Babita KashyapEdited By: Published: Fri, 16 Sep 2022 12:04 PM (IST)Updated: Fri, 16 Sep 2022 12:04 PM (IST)
Navratri in Gujarat 2022: नवरात्रि पर करें गुजरात की सैर, गरबा के शौकीनों के लिए बेस्‍ट है ये 10 जगह
Navratri 2022: गुजरात में नवरात्रि पर गरबा का खास आयोजन किया जाता हे

नई दिल्‍ली, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Gujarat Navratri 2022: नवरात्रि का पर्व देश के हर राज्‍य में मनाया जाता है लेकिन इस पर्व को लेकर जो रौनक और उल्‍लास गुजरात में नजर आता है वो और कहीं नहीं दिखता। नौ दिन तक यहां गरबा नृत्य (Graba Dance) का खास आयोजन किया जाता है। इन खास दिनों में आप गुजरात को रोशनी से नहाते और बेहतरीन तरीके से सजा हुआ देख सकते हैं।

loksabha election banner

पर्यटक भी यहां के नवरात्रि को देखने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। यदि आप भी यहां कि यात्रा करना चाहते हैं, तो आइए हम आपको नवरात्रि के दौरान गुजरात के सबसे अच्छे पर्यटक आकर्षणों के बारे में बताते हैं, जिनमें गांधीनगर (Gandhinagar), वडोदरा (Vadodara), अहमदाबाद (Ahamdabad), सूरत (Surat) और राजकोट (Rajkot) के कुछ शानदार गंतव्य शामिल हैं।

गरबा को लेकर लोगों में उत्‍साह

कोरोना (Coronavirus) के कारण बीते दो साल से यहां गरबा का सामूहिक आयोजन (Mass gathering of Garba) नहीं हो पा रहा था। लेकिन इस बार पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह है। बच्‍चे और महिलाएं गरबा सीखने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं चनिया चोली (Garba Dress) की भी डिमांड काफी बढ़ गई है। बता दें कि इस नृत्य के लिए राज्‍य के कच्‍छ में महिलाएं अपने हाथों से कढ़ाई कर एक से एक सुंदर रंगीले वस्‍त्र तैयार करती हैं। महिलाओं और बच्‍चों के साथ पुरुष भी इन कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।

पर्यटकों का मनमोह लेती है यहां की नवरात्रि

1. वडोदरा

अगर आप गरबा व डांडिया (Garba and Dandia) के बेहतरीन कार्यक्रम देखना चाहते हैं तो वडोदरा आपके लिए सही जगह है। बता दें कि इस शहर को बड़ौदा भी कहा जाता है। यहां का नवरात्रि समारोह सबसे मस्‍ती भरा होता है। कई सेलीब्रिटी भी यहां गरबा कार्यक्रम में शामिल होती हैं।

2. भद्रा किला

अगर आप पुरातन और सांस्कृतिक झलक के शौकीन हैं तो अहमदाबाद के पुरातन शहर भद्रा किला में वहीं पहले वाली रौनक देखने को मिलेगी। हालांकि आजकल की युवा पीढ़ी नए गीत संगीत की दीवानी है लेकिन पुरानी शैली को पसंद करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। यहां का पता कोर्ट रोड, भादरा, अहमदाबाद है।

3 . राजपथ क्लब

यहां सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में अनूठे संगीत के बीच गरबा व अन्‍य प्रतियोगिताएं होती हैं। यहां काफी संख्‍या में लोग उपस्थित हो गरबा का आनंद लेते हैं। यहां का डांडिया कार्यक्रम सर्वश्रेष्ठ होता है। इसका पता राजपथ क्लब, एस जी हाईवे रोड, बोदकदेव, अहमदाबाद है।

4 . यूनाइटेड वे ऑफ बड़ौदा

यह का उत्‍सव न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में सबसे भव्य नवरात्रि उत्सवों में से एक है। हर रात 30,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ यहां गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है। यहां भाग लेने के लिए आपको वडोदरा के राजमहल रोड स्थित नवलखी ग्राउंड जाना होगा।

5 . बड़ौदा विश्वविद्यालय, ललित कला संकाय

यह स्थान इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ काफी सारे प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। यहां का नवरात्रि उत्‍सव काफी अनूठा होता है। समारोह को एक मजेदार बनाने के लिए कुछ बेहतरीन संगीत के साथ यहां गरबा का आयोजन किया जाता है। आयोजन स्थल का पता प्रो. सी.सी. मेहता रोड, एमएसयू पुष्पा बाग, एमएसयू कैंपस, महाराज सयाजीराव यूनिवर्सिटी, सयाजीगंज और वडोदरा।

6 . शिशु संस्कृतिक गरबा

यह स्थान आपके बच्चों को उनके स्वयं के गरबा नृत्य उत्सव में भाग लेने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। चूंकि इसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसलिए यह निश्चित रूप से बहुत सारी मस्ती और उत्साह से भरा हुआ है। यह झांसी की रानी सर्कल, सुभानपुरा, वडोदरा के पास स्थित है।

7 . अहमदाबाद

अहमदाबाद गुजरात के सबसे बड़े शहरों में से एक है और यह नवरात्रि उत्सव के दौरान गुजरात में सबसे अच्छी जगहों में से एक है जहां आप बेहतरीन नज़ारे देख सकते हैं। इन दिनों महाराष्ट्र जैसे आस-पास के राज्यों से भी यहां काफी संख्‍या में पर्यटक आ जाते हैं। अहमदाबाद में घूमने के लिए भी सर्वश्रेष्‍ठ है।

8 . राजपथ क्लब

सैकड़ों उपस्थित लोगों के साथ, इस उत्सव में बहुत सारे अनूठे संगीत प्रदर्शन और प्रतियोगिताएं होती हैं। नवरात्रि के लिए ये उत्‍तम स्‍थान है यहां का डांडिया कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ होता है। इसके लिए स्थान राजपथ क्लब, एस जी हाईवे रोड, बोदकदेव, अहमदाबाद है।

9. गांधीनगर

गुजरात की राजधानी होने के नाते, इस शहर में निश्चित रूप से नवरात्रि के दौरान गुजरात में घूमने के लिए यहां बेहतरीन स्थान हैं। यहां नवरात्रि के लिए होस्टिंग क्लासेस भी होती हैं। डांडिया और गरबा प्रेमियों का यह पसंदीदा उत्‍सव है। नवरात्रि के दौरान गांधीनगर निवासियों के लिए परिवार के अनुकूल यह गंतव्य सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है। यहां सेक्टर 8 में इसका आयोजन किया जाता है।

10. सूरत

तापी नदी के तट पर स्थित यह खूबसूरत शहर नवरात्र से पहले अपनी सारी खरीदारी करने के लिए भी बहुत अच्छा है। नवरात्रि उत्सव शहर के जीवंत माहौल देता है इसे सबसे अच्छा नवरात्रि स्थल कहा जा सकता है।

अगर आप भी नवरात्रि के त्योहार में शामिल होना चाहते हैं और गरबा और डांडिया संगीत की ताल में खुद को खो देना चाहते हैं तो ये जगहें बहुत अच्छी हैं। नवरात्रि उत्सव तिथियों के दौरान इनमें से किसी भी स्थान में आप शामिल हो गरबा का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

Hydrogen Trains: भारत में जल्‍द दौड़ेंगी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

Madhya Pradesh Tourism: कुनो नेशनल पार्क में चीतों के आगमन से पर्यटन को लगेंगे पंख, किराये में कोई बदलाव नहीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.