Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vadnagar Railway Station: जिस दुकान पर चाय बेचते थे मोदी, देखें तस्वीरें

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 09:31 PM (IST)

    Gujarat नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर रेलवे स्‍टेशन के लोकार्पण के साथ अपने वतन वडगनर के नवीनीकृत रेलवे स्‍टेशन का भी लोकार्पण किया लेकिन उनके ...और पढ़ें

    Hero Image
    विजय रूपाणी बोले, पीएम मोदी ने विकास की राजनीति की प्रेरणा दी। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर रेलवे स्‍टेशन के लोकार्पण के साथ अपने वतन वडनगर के नवीनीकृत रेलवे स्‍टेशन का भी लोकार्पण किया, लेकिन उनके पिता दामोदर दास मोदी की चाय की वह दुकान आज भी उस स्‍टेशन पर वैसी की वैसी ही रखी है। प्रधानमंत्री मोदी खुद बचपन में यहां से चाय बेचा करते थे। स्‍टेशन के साथ चाय की दुकान को भी फूलों से सजाया गया, लेकिन ना उसे हटाया गया है और ना ही उसमें कोई बदलाव किया गया, जबकि करोड़ों की लागत से पूरा स्‍टेशन भव्‍य बनाया गया है। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि आज भी इस स्‍टेशन व चाय की इस दुकान से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं तथा लोग इसे देखने आते हैं, इसलिए इसमें कोई बदलाव ठीक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के सीएम विजय रूपाणी बोले, पीएम मोदी ने विकास की राजनीति की प्रेरणा दी

    गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे सुविधाओं के लिए गुजरात को लंबे समय तक अन्‍याय सहना पड़ा, लेकिन प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी के आसीन होने के बाद प्रदेश में रेलवे के विकास के द्वार खोल दिए। गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्‍टेशन के लोकार्पण समारोह में मुख्‍यमंत्री रूपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की राजनीति की प्रेरणा दी है, गुजरात आज उत्‍तम से सर्वोत्‍तम की ओर बढ़ा रहा है। लंबे समय तक गुजरात को रेल सुविधाओं के लिए अन्‍याय सहना पड़ा, लेकिन अब मोदी ने रेल सुविधा व विकास के द्वार खोल दिए। विश्‍व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी, गांधीनगर का आधुनिक रेलवे स्‍टेशन व उस पर बना शानदार होटल, अहमदाबाद मेट्रो, साइंस सिटी, कांकरिया लेक, साबरमती रिवरफ्रंट आदि विकास के पर्याय बन गए हैं।

    नजर आती है मोदी की दूरदर्शिता

    गुजरात सचिवालय, स्वर्णिम संकुल, महात्‍मा मंदिर, दांडी कुटीर, स्‍वर्णिम पार्क, गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन व पांच सितारा होटल सब एक ही कतार में विकसित हुए हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता की जीती जागती मिसाल हैं।