Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vande Bharat Metro: आज मिलेगी देश को पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, PM मोदी गुजरात से दिखाएंगे हरी झंडी

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 06:00 AM (IST)

    Vande Bharat Metro Train भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के आज पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। गांधीनगर में मेट्रो रेल सेवा का भी लोकार्पण भी करेंगे। भारत की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी। पीएम मोदी गांधीनगर में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रथम चरण की मेट्रो रेल सेवा का लोकार्पण करेंगे।

    Hero Image
    Vande Bharat Metro Train: देश की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन को आज दिखाई जाएगी हरी झंडी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन के साथ-साथ कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ गांधीनगर में मेट्रो रेल सेवा का भी लोकार्पण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में गांधीनगर में ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट मीट एंड एक्सपो 2024 का उद्घाटन और अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है। वंदे भारत ट्रेनों का कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम समेत विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा।

    दूसरे चरण मेट्रो रेल सेवा में गांधीनगर को जोड़ा जाएगा 

    भारत की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी। पीएम मोदी गांधीनगर में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रथम चरण की मेट्रो रेल सेवा का लोकार्पण करेंगे। गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी को  दूसरे चरण में मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, कच्छ में 30 मेगावाट सौर प्रणाली, 35 मेगावाट बीईएसएस सौर पीवी परियोजना और मोरबी और राजकोट में विद्युत सबस्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार शाम को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ''झारखंड में यादगार कार्यक्रमों के बाद मैं अहमदाबाद पहुंचा। मैं 16 सितंबर को गांधीनगर और अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा।'

    पीएम मोदी गांधीनगर को देंगे मेट्रो का तोहफा

    प्रथम चरण में गांधीनगर के आठ स्टेशन मेट्रो रेल सेवा से जुड़ेंगे। इनमें मेट्रो ट्रेन सचिवालय, अक्षरधाम, जीवराज मेहता भवन (पुराना सचिवालय), सेक्टर 16, सेक्टर 24 तथा महात्मा मंदिर स्टेशन शामिल होंगे।

    गांधीनगर में मेट्रो रेल के दूसरे चरण में अहमदाबाद व गांधीनगर के बीच स्थित गुजरात नेशनल ला यूनिवर्सिटी, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, गुजरात इन्फो टेक सिटी, रायसण गांव, इन्फोसिटी तथा सेक्टर 1 को जोड़ा जाएगा। अहमदाबाद के मोटेरा से मेट्रो ट्रेन सीधे गांधीनगर के आठ स्टेशनों से होकर चलेगी।

    यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 सरकार में किसान और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर, पढ़ें 100 दिनों का कैसा रहा ट्रैक रिकॉर्ड