NFSU पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, फोरेंसिक विज्ञान और राष्ट्रीय सुरक्षा में प्रगति पर की चर्चा
Govind Mohan reached NFSU केंद्रीय गृह सचिव और आईएएस गोविंद मोहन ने आज राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) गांधीनगर का दौरा किया। उनके साथ गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे और संयुक्त सचिव अनिल सुब्रमण्यम भी मौजूद थे। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव और संयुक्त सचिवों को एनएफएसयू द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी उपकरण भी दिखाए गए जिनकी उन्होनें खूब तारीफ की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव और आईएएस गोविंद मोहन ने आज राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) गांधीनगर का दौरा किया। उनके साथ गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे और संयुक्त सचिव अनिल सुब्रमण्यम भी मौजूद थे।
उन्होंने एनएफएसयू के कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास के साथ फोरेंसिक विज्ञान और राष्ट्रीय सुरक्षा में प्रगति सहित अन्य विषयों पर एनएफएसयू की वर्तमान और भविष्य की भूमिका पर व्यापक चर्चा की।
स्वदेशी उपकरण दिखाए गए
इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव और संयुक्त सचिवों को एनएफएसयू द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी उपकरण भी दिखाए गए। इनमें मोबाइल फोरेंसिक वैन, साइबर कियोस्क, एनडीपीएस ड्रग परीक्षण किट आदि शामिल हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने फोरेंसिक शिक्षा और अनुसंधान में असाधारण योगदान और महत्वपूर्ण प्रगति के लिए राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) की प्रशंसा की।
पीएम मोदी और शाह की तारीफ
एनएफएसयू के कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व में एनएफएसयू वर्तमान में फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में क्षमता निर्माण में दुनिया के 92 देशों की सहायता कर रहा है। राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय आपराधिक न्याय प्रणाली को समर्थन देने के लिए फोरेंसिक स्वदेशी उत्पादों के लिए अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता हासिल कर रहा है।
एनएफएसयू-गांधीनगर के परिसर निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे ने एनएफएसयू की विभिन्न गतिविधियों और योगदान पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वप्रथम एवं एकमात्र न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय-एनएफएसयू के कुलपति और "पद्मश्री" से सम्मानित डॉ. जे.एम. व्यास के मार्गदर्शन में एनएफएसयू देश और विदेश में फोरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उत्कृष्टता केंद्रो को देखकर बेहद प्रभावित हुए
केंद्रीय गृह सचिव और दोनों संयुक्त सचिवों ने एनएफएसयू परिसर में स्थित विभिन्न अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं दौरा किया। इसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन साइबर सिक्योरिटी, बैलिस्टिक्स रीसर्च सेंटर एण्ड टेस्टिंग रेंज, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डीएनए फोरेंसिक्स और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डिजिटल फोरेंसिक्स भी शामिल है और उत्कृष्टता केंद्रो को देखकर बेहद प्रभावित हुए।
इस मुलाकात के दौरान एनएफएसयू कार्यपालक कुलसचिव सी.डी. जाडेजा, एनएफएसयू गोवा की परिसर निदेशक प्रो (डॉ.) नवीन कुमार चौधरी और परिसर निदेशक-एनएफएसयू दिल्ली प्रो (डॉ.) पूर्वी पोखरियाल और एनएफएसयू के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।