Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gujarat: अरवल्ली जिले में भीषण सड़क हादसा, दो लग्जरी बसों की हुई जोरदार टक्कर; 3 की मौत 40 घायल

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 01 Jun 2024 03:37 PM (IST)

    गुजरात के अरवल्ली जिले में शनिवार को राज्य परिवहन की एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि लग्जरी बस यात्रियों को लेकर पुरी (ओडिशा) में जगन्नाथ मंदिर की तीर्थयात्रा के बाद वडोदरा के सावली लौट रही थी।उपनिरीक्षक अजयसिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

    Hero Image
    अरवल्ली जिले में भीषण सड़क हादसा (Image: Jagran)

    पीटीआइ, मडोसा। गुजरात के अरवल्ली जिले में शनिवार को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक राज्य परिवहन बस की तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे सकारिया गांव के पास एक राज्य राजमार्ग पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि राज्य परिवहन की बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क के डिवाइडर को पार कर राजमार्ग के गलत साइड पर खड़ी एक लक्जरी बस से टकरा गया।

    जगन्नाथ मंदिर की तीर्थयात्रा से लौट रहे थे सभी यात्री

    अधिकारी ने बताया कि लग्जरी बस पुरी (ओडिशा) में जगन्नाथ मंदिर की तीर्थयात्रा के बाद वडोदरा के सावली लौट रहे यात्रियों को लेकर जा रही थी। सब-इंस्पेक्टर अजयसिंह राठौड़ ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक यात्री घायल हो गए।

    अधिकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार, बस में सवार एक महिला और एक अन्य यात्री की मौत हो गई। दोनों बसों में सवार यात्री घायल हो गए और उनमें से करीब 15 से 20 को इलाज के लिए पड़ोसी साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का इलाज मोडासा में चल रहा है।

    यह भी पढ़ें: राजकोट के गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में चार अधिकारी गिरफ्तार, SIT ने पूर्व अग्निशमन अधिकारी से की पूछताछ

    यह भी पढ़ें: Rajkot Fire Tragedy: IPS, IAS अधिकारियों को आरोपी बनाने की याचिका पर SIT को नोटिस, हादसे में गई 27 लोगों की जान