Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surat Railway Station: मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित होगा सूरत रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 03:42 PM (IST)

    Surat Railway Station रेल विकास प्राधिकरण सूरत रेलवे स्टेशन को मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित करेगा। इसके लिए 813 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। इस रेलवे स्टेशन का विकास कार्य अगले चार साल में पूरा होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में होगा विकसित सूरत रेलवे स्टेशन। प्रतीकात्मक फोटो, साभार रेल विकास प्राधिकरण

    अहमदाबाद, शत्रुघ्न शर्मा। Surat Railway Station: गुजरात में गांधीनगर रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने के बाद अब रेल विकास प्राधिकरण सूरत रेलवे स्टेशन को मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित करेगा। सूरत रेलवे स्टेशन के लिए 813 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। सूरत एमएमटीएच रेलवे स्टेशन का विकास कार्य अगले चार साल में पूरा कर लिया जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने सूरत एमएमटीएच स्टेशन के विकास के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब सवा तीन लाख वर्ग मीटर में इस स्टेशन को भव्य, सुविधायुक्त व माडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

    गुजरात (Gujarat) के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक सूरत स्टेशन दिल्ली व अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेन का एक प्रमुख स्टेशन है। अहमदाबाद से मुंबई के लिए तैयार की जा रही बुलेट ट्रेन के लिए भी सूरत स्टेशन को सबसे अधिक यात्री के साथ राजस्व देने वाला माना जा रहा है। रेल विकास प्राधिकरण प्रथम चरण में मुख्य स्टेशन के साथ ईस्ट साइड स्टेशन बिल्डिंग, वेस्ट साइड स्टेशन बिल्डिंग और कानकोर्स तथा प्लेटफार्म एरिया में काम करेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत एमएमटीएच स्टेशन स्काईवाक, लाउंज, मेडिकल रूम, रिटेल स्पेस सहित अन्य सुविधाएं सुलभ होगी। यात्री, ट्रांसपोर्ट के एक साधन से दूसरे साधन में बिना किसी बाधा के स्विच कर सकेंगे।

    गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा शहर है सूरत

    रेल भूमि विकास प्राधिकरण (Rail Land Development Authority) के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा के अनुसार, सूरत शहर एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक और औद्योगिक केंद्र है तथा यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है। सूरत एमएमटीएच रेलवे स्टेशन के विकास का उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्था को और मजबूत करना और शहर की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देना है। यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टेशन को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। सूरत गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। इसने पिछले चार दशकों में बढ़ते औद्योगिक क्षेत्र के कारण उच्च विकास दर देखी है, जिसने रोजगार के अवसर पैदा किए हैं और युवाओं के प्रवास को बढ़ावा दिया। रेल भूमि विकास प्राधिकरण रेलवे भूमि के विकास के लिए रेल मंत्रालय के तहत एक वैधानिक प्राधिकरण है।

    विकसित होगी रेलवे संपत्ति

    स्टेशन के विकास के साथ कामर्शियल साइट्स को पट्टे पर देना, कालोनी पुनर्विकास, स्टेशन पुनर्विकास और बहु उपयोगी परिसर का निर्माण करना इसका प्रमुख कार्य है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान, आरएलडीए ने लिलुआ (हावड़ा), निजामाबाद (तेलंगाना), वाल्टैक्स रोड (चेन्नई), एग्मोर (चेन्नई), भोपाल (एमपी) और लुधियाना (पंजाब) में 533 करोड़ रुपये के लीज प्रीमियम के लिए छह साइटों को पट्टे पर दिया है। इसके अलावा, भोपाल, एग्मोर (चेन्नई) और लुधियाना रेलवे कालोनियों में लगभग 163 करोड़ रुपये मूल्य की रेलवे संपत्ति विकसित की जाएगी।