Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blast In Chemical Factory, Gujarat: वडोदरा में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 24 श्रमिक घायल; आसपास के घरों के टूटे शीशे

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2021 11:27 AM (IST)

    Blast in chemical factory Vadodara गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई जिससे आसपास के घरों के कांच टूट गए। इस हादसे में 24 श्रमिकों के घायल होने की सूचना है।

    Hero Image
    वडोदरा झगडिया में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 24 श्रमिक घायल

    वडोदरा , जागरण संवाददाता। वडोदरा झगडिया के गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ आग लगी है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के कांच टूट गए। इस हादसे में 24 श्रमिक घायल हुए हैं, जिन्हें वडोदरा तथा अंकलेश्वर के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। यूपीएल कंपनी की इस फैक्ट्री में धमाके के बाद आसपास के लोग भारी संख्या में यहां एकत्र हो गए। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार ये धमाका यूपीएल-5 प्लांट में देर रात 2 बजे हुआ। धमाके के साथ फैली आग की चपेट में आने से 24 श्रमिक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। धमाका इतनी तेज था कि दूर तक का इलाका इसकी आवाज से दहल गया। गहरी नींद में सो रहे लोग भी आवाज से भयभीत हो उठ गए उन्‍हें लगा कि शायद भूकंप आया है।

     धमाका इतना जोरदार था कि इससे आसपास के घरों की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए। लोग धमाके की आवाज सुन अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े। धमाके की चपेट में आने से पूरी यूनिट ही जल गई। हालांकि धमाका किस वजह से हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलों को इलाज के लिए भरूच और वडोदरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner