Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हार्दिक, मेवाणी व पटेल के साथ करेंगे बैठक

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 25 Dec 2018 02:21 PM (IST)

    Hardik Patel. हार्दिक पटेल अब दलित नेता जिग्नेश मेवाणी व कांग्रेस विधायक हिम्मत सिंह पटेल के साथ बैठेंगे।

    लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हार्दिक, मेवाणी व पटेल के साथ करेंगे बैठक

    अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल अब दलित नेता जिग्नेश मेवाणी व कांग्रेस विधायक हिम्मत सिंह पटेल के साथ बैठेंगे। हमारी आवाज हमारा अधिकार नामक संस्था के मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में विविध संस्थाओं के नेताओं के साथ मेवाणी, हार्दिक सहित बडी संख्या में गैरसरकारी संगठनों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। हार्दिक आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए वे अब आरक्षण आंदोलन से दूर होकर राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में हिंदू, मुस्लिम, दलित व सवर्ण समुदाय के बीच सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने तथा समाज में विभाजनकारी तत्वों को हावी नहीं होने देने के लिए हमारी आवाज हमारा अधिकार नामक संस्था ने रखियाल में मंगलवार शाम को एक सम्मेलन का आयोजन किया है। कार्यक्रम का नाम ही एक शाम नफरत भरी ताकतों के खिलाफ रखा गया है। इसमें निर्दलीय विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, कांग्रेस विधायक हिम्मत सिंह पटेल, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, अल्पसंख्यक अधिकार मंच के एडवोकेट शमशाद पठान, पाटीदार आरक्षण आंदोलन महिला समिति की अध्यक्ष गीता पटेल सहित कई नामी सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

    हार्दिक पटेल सार्वजनिक रूप से पहली बार मेवाणी व कांग्रेस नेता के साथ मंच साझा करेंगे। अब तक हार्दिक राजनीति व राजनेताओं से दूर रहने का दम भरते आए हैं, लेकिन अब आगामी लोकसभा चुनाव में उनके मैदान में उतरने की अटकलों के बीच वे राजनीतिक दलों व विविध संप्रदाय के सक्रिय नेताओं के साथ मंच साझा करने लगे हैं।