Move to Jagran APP

Gujarat News: खेड़ा में नवरात्र उत्‍सव के दौरान गरबा खेल रहे लोगों पर पथराव, छह घायल

गुजरात के खेड़ा (Kheda Gujarat) में गरबा (Garba) खेल रहे लोगों पर एक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया इस घटना में 6 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया और पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त कर दिए।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapPublished: Tue, 04 Oct 2022 09:04 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 09:04 AM (IST)
Gujarat News: खेड़ा में नवरात्र उत्‍सव के दौरान गरबा खेल रहे लोगों पर पथराव, छह घायल
गुजरात के खेड़ा मेंं गरबा खेल रहे लोगों पर पथराव किया गया

खेड़ा, एजेंसी। गुजरात के खेड़ा जिले (Kheda Gujarat) में एक बार फिर पथराव (stone pelting) की घटना सामने आई है। खेड़ा जिले के मटर तालुक (Matar taluk) के उंधेरा गांव (Undhera village) में नवरात्र (Navratri) के दौरान पथराव किया गया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ये घटना नवरात्र उत्सव के दौरान हुई, जब गरबा (Graba) खेलने के लिए एकत्रित लोगों पर एक समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया।

loksabha election banner

गरबा खेलते लोगों पर हुआ पथराव  

भगोल में नवरात्र के दौरान गरबा खेलने वाले लोगों पर पथराव किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एलसीबी, एसओजी समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया। पथराव में 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उंधेरा गांव में पुलिस के कड़े बंदोबस्त

एसपी और डीएसपी समेत पुलिस के कई अधिकारियों का काफिला उंधेरा गांव पहुंचा। फिलहाल, उंधेरा गांव में पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस पथराव में दो जवान भी घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, जब गांव में नवरात्र उत्‍सव चल रहा था, तभी कुछ लोग गुट में आये और गरबा करने वालों को परेशान करने लगे। पहले तो गांव के नेताओं ने उन्‍हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और थोड़ा पीछे जाकर पथराव करने लगे। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां गरबा नहीं खेलने पर उन पर पथराव किया गया। फिलहाल गांव में पुलिस का काफिला तैनात कर दिया गया है।

वडोदरा में सांप्रदायिक झगड़ा, 40 लोग  गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीते 3 अक्‍टूबर को भी गुजरात के वडोदरा में सावली कस्‍बे की स्‍थानीय सब्‍जी मंडी में सांप्रदायिक झगड़े में 43 मामलों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, धार्मिक ध्‍वज लगाने के लेकर दो संप्रदाय में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पत्‍थरबाजी की गई।

यह भी पढ़ें-

गुजरात के वडोदरा में सांप्रदायिक झड़प के बाद पथराव, 40 लोग गिरफ्तार

Durga Murti Visarjan date 2022: केवल चार दिन तक होगा दुर्गा मूर्ति विसर्जन, इसके बाद अनुमति नहीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.