Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somnath Railway Station: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसा होगा शहर के नए रेलवे स्टेशन का डिजाइन, तस्वीरों में देखें इसकी खूबसूरती

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 11:16 AM (IST)

    Somnath Railway Station सोमनाथ मंदिर की तरह बेहद खूबसूरत दिखेगा ये नया रेलवे स्टेशन इस स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 134 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके सोमनाथ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीरें जारी की हैं...

    Hero Image
    Somnath Railway Station: गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर की तर्ज पर बनेगा सोमनाथ का नया रेलवे स्टेशन,

    अहमदाबाद, ऑनलाइन डेस्क। Somnath Railway Station गुजरात के भव्य और मशहूर सोमनाथ मंदिर के पास रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करवाया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने सोमनाथ रेलवे स्टेशन को नया और भव्य स्वरूप देने का काम शुरू कर दिया है। गुजरात स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम श्री सोमनाथ महादेव मंदिर की वैश्विकता को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सोमनाथ रेलवे स्टेशन को गुजरात की समृद्ध संस्कृति-सभ्यता से जोड़ने का प्रयास किया है। इसकी जानकारी भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया पर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि रेल मंत्रालय ने सिर्फ सोमनाथ रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि श्री राम जन्मभूमि के अयोध्या रेलवे स्टेशन, मथुरा जंक्शन समेत कई स्टेशनों को तीर्थ स्थल की थीम पर बनाया है। सोमनाथ मंदिर की थीम पर बनने जा रहे रेलवे की तस्वीरें रेल मंत्रायल ने ट्वीट के जरिए शेयर की हैं । 

    मालूम हो कि रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके सोमनाथ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीरें शेयर की हैं। रेलवे ने लिखा- 'श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर से प्रेरित होकर पुनर्विकसित होने वाले सोमनाथ रेलवे स्टेशन का प्रस्तावित डिजाइन परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का समावेश प्रदर्शित करता है'। इस स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 134 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

    जानकारी हो कि भारत के तीर्थ स्थल में से एक सोमनाथ मंदिर पर आए दिन हजारों की संख्या में पर्यटक भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं। वहीं, अगर इसमें मंदिर की थीम पर बनने वाला यह रेलवे स्टेशन लगभग 2 साल में बनकर तैयार होगा। जो गुजरात की समृद्ध संस्कृति-सभ्यता को दर्शाएगा। रेलवे की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में सोमनाथ मंदिर की थीम पर बना चमकता हुआ स्टेशन नजर आ रहा है सोमनाथ।

    मालूम हो कि, भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष ध्यान देने के साथ कई ट्रेन स्टेशनों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य के मिशन पर है। भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने कहा हे कि गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर के पास प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास स्थित सोमनाथ रेलवे स्टेशन को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर की तरह बनाया जाएगा। पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन में दो प्लेटफार्म हैं।रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित विकास में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग और सिविल वर्क जैसी सुविधाओं का उन्नयन शामिल होगा। वहीं जानकारी हो कि इसमें एक भवन का अग्रभाग भी होगा जो मंदिर की स्थानीय विरासत को प्रदर्शित करेगा। उम्मीद है कि पूरा प्रोजेक्ट दो साल में पूरा हो जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner