Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर सीखा बम बनाना, पत्नी के दोस्त और ससुरालवालों से बदला लेने के लिए रची साजिश; फिर ऐसे किया पार्सल ब्लास्ट

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 07:38 PM (IST)

    Sabarmati Parcel Blast साबरमती में पार्सल विस्फोट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपनी पत्नी के दोस्त और ससुराल वालों से बदला लेने के लिए पूरी साजिश रची। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इंटरनेट से बम और हथियार बनाना सीखा। आरोपी का उसकी पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।

    Hero Image
    Ahmedabad explosion: अहमदाबाद के साबरमती इलाके में हुआ था पार्सल में ब्लास्ट। (फोटो- जागरण)

    पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात के साबरमती में शिवम रा हाउस में शनिवार को हुए पार्सल विस्फोट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपनी पत्नी के दोस्त और ससुरालवालों से बदला लेने के लिए पार्सल विस्फोट की साजिश रची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपित रुपेन राव और राकी उर्फ रोहन रावल को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शनिवार को ही पार्सल डिलीवरी करने वाले गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया था। इसी के साथ पार्सल विस्फोट के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    इंटरनेट से सीखा बम बनाना

    इस विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपित 44 वर्षीय रूपेन राव ने इंटरनेट पर बम और हथियार बनाने की जानकारी तीन से चार महीने में सीखी थी। उसका मकसद अपने ससुराल वालों, खासकर अपनी पत्नी के दोस्त बलदेव सुखाडिया, ससुर और साले से बदला लेना था।

    पूछताछ में राव ने बताया कि सुखाडिया ने उसके और उसकी पत्नी के बीच खटास डाली और उसे उसके बच्चों से दूर कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित से दो और बम, एक देसी पिस्तौल, कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है।

    कोर्ट में चल रहा है तलाक का मामला

    रूपेन राव की पत्नी का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। पुलिस उपायुक्त भरत राठौड़ ने बताया कि पुलिस को शनिवार को दो सक्रिय बम मिले, जिन्हें सल्फर पाउडर, बारूद और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से बनाया गया था। ये बम रिमोट कंट्रोल से सक्रिय हो सकते थे। साथ ही एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुई, जिसे राव ने खुद बनाया था।