Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Road Accident: देवदार से जूनागढ़ जा रही एसटी बस पलटी, हादसे में 40 लोग गंभीर रूप से घायल

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 09:08 AM (IST)

    गुजरात के देवदार से जूनागढ़ जा रही एक एसटी बस वाना गांव के पास पलट गई। बस में 55-60 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी सुरेंद्रनगर के वाधवान से भाजपा वि ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात के देवदार से जूनागढ़ जा रही एक एसटी बस वाना गांव के पास पलट गई।

    एएनआई, अहमदाबाद। गुजरात के देवदार से जूनागढ़ जा रही एक एसटी बस वाना गांव के पास पलट गई। बस में 55-60 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी सुरेंद्रनगर के वाधवान से भाजपा विधायक जगदीश मकवाना ने दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एसटी बस में करीब 60 लोग सवार थे। जिसमें से 40 लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकवाना ने कहा कि देर रात 12:15 पर घटना घटी है। एसटी बस देवदार से जूनागढ़ जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर वाना गांव के पास पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा नेता ने प्रशासन की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें: Sikkim Flood: सिक्किम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भारतीय सेना ने चलाया बचाव अभियान, 245 लोगों को बचाया

    यह भी पढ़ें: Operation Ajay: इजरायल से और 471 भारतीय लौटे स्वदेश, दिल्ली पहुंचते ही लगाए 'भारत माता की जय' के नारे