Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा बोले- शर्तें मान लें तो भाजपा में शामिल होने को तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 12:11 AM (IST)

    गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने शर्त रख दी है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार उनकी पांच मांगें पूरी कर दें तो वे पार्टी में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि आप विधायक आदिवासी संगठनों के साथ पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा (फोटो: @vasavachaitar)

    अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा (Chaitar Vasava) ने कहा कि भाजपा सरकार उनकी पांच मांगें पूरी कर दें तो वे भाजपा में शामिल हो जाएंगे। समान नागरिकता कानून के मुद्दे पर विधायक चैतर वसावा आदिवासी संगठनों के साथ पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वसावा की शर्त?

    इसी बीच आप विधायक के भाजपा (BJP) में शामिल होने की चर्चा शुरु हुई तो उन्‍होंने कहा कि आदिवासियों के हित में संविधान की अनुसूची 5 के प्रावधान लागू कर दें तो वे अगले दिन भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

    क्या है विधायक की मांग

    • आदिवासी क्षैत्रों में सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य की सुविधाएं
    • आदिवासी बहुल जिलों को प्रमुख शहरों की सड़कों से जोड़ना
    • आदिवासी इलाकों में बने गुजरात औद्योगिक क्षेत्रों में 85 फीसदी नौकरी स्‍थानीय युवाओं को दी जाएं
    • देश में अनुसूच‍ित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र रद्द कर दें

    वसावा ने दी इस्तीफा देने की चेतावनी 

    गुजरात में बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में आप के पांच विधायक चुनकर आए थे, इनमें वसावा सबसे अधिक सक्रिय हैं। दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल भले समान नागरिक संहिता (UCC) की वकालत करते हों, लेकिन चैतर वसावा ने इसे आदिवासी विरोधी बताते हुए आप के समर्थन करने पर इसके खिलाफ विधायक पद से इस्‍तीफे तक की चेतावनी दी है।