Rajkot: वसावड़ में हुआ दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत; इलाके में पसरा मातम
Rajkot News राजकोट जिले में दो बच्चे नदी में नहाने के लिए गए तभी अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ा और वे डूब गए। फिलहाल दोनों बच्चों के शव की तलाश करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

राजकोट, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, यहां नदी में नहाने गए दो मासूमों की डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
नहाने गए थे दोनों बच्चे
राजकोट जिले के गोंडल के वसावड़ में दो बच्चे नहाने के लिए गए थे। यहां पर दोनों बच्चों का संतुलन बिगड़ गया और वे नदी में डूब गए। बच्चों को डूबता देख, जबतक आसपास के लोग उन्हें बचा पाते, तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और बच्चों के परिजनों को इस बात की सूचना दी।
इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों के शव का रेस्क्यू किया। जब दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला गया, तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
इलाके में पसरा मातम
अपने बच्चों का शव देखकर हर तरफ चीख-पुकार मच गई। परिजनों को बिलखता देखकर आसपास में मातम-सा छा गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान 15 वर्षीय यासीन मजीद बावंका और 11 वर्षीय मोइन रजक के तौर पर की है। फिलहाल, दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की गई है।
पिकनिक मनाने हया परिवार डूबा
इससे एक दिन पहले भरूच जिले में एक परिवार समुद्र किनारे पिकनिक मनाने के लिए गया था। परिवार के आठ सदस्य समुद्र किनारे बैठकर मस्ती कर रहे थे, तभी अचानक समुद्र के पानी का स्तर बढ़ गया और उसमें सभी सदस्य बह गए।
हालांकि, स्थानीय लोगों ने दो लोगों को तो बचा लिया, लेकिन परिवार के छह लोगों की डूबकर मौत हो गई। मरने वालों में राजेश (33), योगेश (19), तुलसीबेन (20), जाह्नवी (3), आर्य (2) और रिंकल (15) शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।