Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Assembly Election 2022: राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 03:39 PM (IST)

    Gujarat Assembly Election 2022 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी यहां गुजरात कांग्रेस द्वारा आयोजित विचार-मंथन सत्र चिंतन शिविर में शिरकत करने के लिए आए हैं। यह शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ और रविवार को समाप्त होगा।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना। फोटो इंटरनेट मीडिया

    द्वारका, प्रेट्र। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस साल दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए अपनी पार्टी के विचार-मंथन सत्र के लिए गुजरात पहुंचने के बाद शनिवार को यहां द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी यहां गुजरात कांग्रेस द्वारा आयोजित विचार-मंथन सत्र चिंतन शिविर में शिरकत करने के लिए आए हैं। यह शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ और रविवार को समाप्त होगा। हेलीकाप्टर में द्वारका पहुंचने से पहले राहुल गांधी एक विशेष विमान में जामनगर हवाई अड्डे पर उतरे। द्वारका शहर के पास हेलीपैड पर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद राहुल द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पाल अंबालिया ने कहा कि माथे पर तिलक लगाने के बाद राहुल गांधी मंदिर में पूजा करने गए। मंदिर के अंदर राहुल गांधी ने भगवान द्वारकाधीश की पूजा की। अंबालिया ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा चढ़ाए गए धार्मिक ध्वज को परंपरा के अनुसार, मंदिर के ऊपर फहराया जाएगा। भगवान कृष्ण को प्रणाम करने के बाद राहुल गांधी ने मंदिर के पास एक डाइनिंग हाल में स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ नाश्ता किया। इसके बाद वह पार्टी के चिंतन शिविर स्थल के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी के विचार-मंथन सत्र में पार्टी नेताओं को संबोधित करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले द्वारकाधीश मंदिर आए थे।

    द्वारिका में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन कर रही है। पहले दिन शुक्रवार को गुजरात से जुडे़ 18 मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसानों की आर्थिक बदहाली के साथ ही कोविड महामारी के दौरान सरकार के कुप्रबंधन को भी निशाना बनाया गया। कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि भारत में विविध धर्म, संप्रदाय के लोग बसते हैं। लेकिन भाजपा विभाजन की राजनीति कर रही है। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि भाजपा नेताओं को झूठ बोलने में महारत हासिल है।