Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबरमती केंद्रीय कारावास में कैदी ने लगा ली फांसी सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2020 12:56 PM (IST)

    गुजरात में सुरक्षित मानी जाने वाली साबरमती जेल में कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आयी हैं।

    साबरमती केंद्रीय कारावास में कैदी ने लगा ली फांसी सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

    अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में सुरक्षित मानी जाने वाली साबरमती जेल में कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आयी हैं। साबरमती केंद्रीय कारावास में अपनी बैरेक में कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। मृतक के परिजनों ने इस घटना पर शंका व्यक्त करते हुए पैनल डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम एवं वीडियो रिकार्डिंग करने की मांग की है। जानकारी हो कि कैदी वस्त्रापुर में लूट और हत्या के मामले में तीन वर्ष से जेल में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार साबरमती सेंन्ट्रल जेल में दवाखाना के पास स्थित बैरक में आज सुबह मोहद सहेजाद उर्फ संजू मोहद पठान (28) की रूमाल से फांसी लगी हुई हालत में शव बरामद हुआ था। राणिप पुलिस थाना के थानाप्रभारी जे.बी-खांभला ने बताया मृतक कैदी गत एक सप्ताह से आवेश में व हर समय क्रोधित रहता था। इससे जेल के अधिकारियों ने उसे एक बैरक में अकेले रख दिया था। जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    जानकारी हो कि मृतक के परिजनों ने इस घटना पर शंका व्यक्त करते हुए पैनल डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम एवं वीडियो रिकार्डिंग करने की मांग की है। जानकारी हो कि कैदी वस्त्रापुर में लूट और हत्या के मामले में तीन वर्ष से जेल में था।जानकारी हो कि इस कैदी पर वस्त्रापुर स्थित विधानगर के फ्लैट में 2017 में लूट का आरोप हैं। उसे वृद्धा की हत्या कर ब्रेसलेट, मंगलसूत्र, 15000 रुपये नकद सहित कुल 2.67 लाख रुपये की लूट के आरोप में वस्त्रापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    जानकारी हो कि गुजरात में सुरक्षित मानी जाने वाली साबरमती जेल में कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। एक ओर राज्य सरकार सुरक्षित गुजरात सहित अमन-चैन की विविध घोषणाएं करती है, वहीं जेल में इस प्रकार की घटना से इस पर सवालिया निशान से भी इंकार नहीं किया जा सकता।