राजस्थानी युवक की मौत पर दो राज्यों में गर्माई राजनीति, सांसद बेनीवाल ने CBI जांच की मांग की; परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
राजस्थान के भीलवाड़ा के एक युवक की गुजरात के गोंडल में संदिग्ध मौत का मामला गर्मा गया है। गोंडल के पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा से विवाद के युवक लापता हो गया था। दो दिन बाद सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला तो राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल व कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने सीबीआइ से इस मामले की जांच कराने की मांग कर दी।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। राजस्थान के भीलवाड़ा के एक युवक की गुजरात के गोंडल में संदिग्ध मौत का मामला गर्मा गया है। गुजरात से लेकर राजस्थान तक इसकी गूंज सुनाई पड़ रही है। गोंडल के पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा से विवाद के युवक लापता हो गया था। दो दिन बाद सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला तो राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल व कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने सीबीआइ से इस मामले की जांच कराने की मांग कर दी।
पुत्र राजकुमार जाट दिल्ली में कर रहा था आईएएस की तैयारी
भीलवाडा के रतनलाल जाट गोंडल में चाय का ठेला लगाते हैं। उनका पुत्र राजकुमार जाट दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। राजकुमार गत दिनों गोंडल में अपने पिता को मोटरसाइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था। तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने की बात को लेकर पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा के साथ पिता-पुत्र की तकरार हो गई। राजकुमार जाट जाडेजा के घर गया था।
मृतक के पिता रतनलाल जाट ने लगाए आरोप
सुरक्षाकर्मी से कहासुनी के बाद उसे बाहर भेज दिया गया था। दो मार्च की इस घटना के बाद राजकुमार लापता हो गया और चार मार्च की सुबह उसका शव रामधाम आश्रम के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के पिता रतनलाल जाट का आरोप है कि पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा ने उसके बेटे की हत्या कराई है।
उनकी पुत्री का कहना है कि गोंडल की पुलिस निरीक्षक ने पूर्व विधायक के घर के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कहा था कि राजकुमार के साथ मारपीट की गई थी। मृतक जाट परिवार से है, इसलिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा के पूर्व विधायक जयराज सिंह की भूमिका संदिग्ध बताते हुए इस मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है। उधर, गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने राज्य सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
पुलिस सड़क दुर्घटना में राजकुमार की मौत होने का दावा कर रही
राजकोट पुलिस अधीक्षक हिमकर सिंह का कहना है कि तीन मार्च की शाम राजकुमार रामधाम आश्रम में जाते देखा गया। अगले दिन सुबह वहां से निकला था। आश्रम से कुछ दूरी पर सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला। पुलिस सड़क दुर्घटना में राजकुमार की मौत होने का दावा कर रही है।
राजस्थान में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
राजस्थान में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलेगा। राज्य के गृह राज्यमंत्री जवाहर ¨सह बेढ़म ने मंगलवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का कोई प्रविधान नहीं है। उन्हें सरकार द्वारा 25 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाता है, जबकि अन्य सरकारी कर्मचारियों को केवल 15 दिनों का।
प्रतिपक्ष के नेता जवाहर सिंह बेढ़म के सवाल पर मंत्री ने कहा कि एक बार तत्कालीन पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने एक थाने में प्रयोग के तौर पर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देना शुरू किया था, लेकिन बाद में इसे लागू नहीं किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।