Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Assembly Election 2022: पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के अगले दिन पीएम मोदी गुजरात में करेंगे विस चुनाव प्रचार का आगाज

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 09:24 PM (IST)

    Gujarat Assembly Election 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। शुक्रवार को अहमदाबाद से गांधीनगर तक मोदी रोड शो करेंगे। इस रोड शो चार लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ता व मोदी समर्थक शिरकत करेंगे।

    Hero Image
    पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के अगले दिन पीएम गुजरात में करेंगे विस चुनाव प्रचार का आगाज। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। शुक्रवार को अहमदाबाद से गांधीनगर तक मोदी रोड शो करेंगे। इस रोड शो चार लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ता व मोदी समर्थक शिरकत करेंगे। गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय श्रीकमलम पर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात के प्रवास पर होंगे। शुक्रवार सुबह करीब साढे़ दस बजे मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मोदी का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मंत्रिपरिषद के सदस्य, भाजपा सांसद, विधायक व प्रदेश पदाधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। एयरपोर्ट से गांधीनगर भाजपा मुख्यालय तक मोदी रोड शो करेंगे। इसमें करीब चार लाख भाजपा कार्यकर्ता व मोदी समर्थक उनका अभिवादन करेंगे। मोदी श्रीकमलम पर सरकार व संगठन के नेताओं भाजपा सांसद व विधायकों के साथ चर्चा करेंगे तथा दोपहर का भोजन उनके साथ करेंगे। शाम को जीएमडीसी मैदान पर आयोजित मेरा गांव मेरा गुजरात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के सवा लाख सरपंच, तहसील एवं जिला पंचायत, नगर पालिका सदस्यों को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को खेल महाकुंभ का करेंगे उद्घाटन

    प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को सुबह गांधीनगर स्थित रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जबकि शाम को अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। खेल महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रदेश के 46 लाख युवक व युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया है। राज्य के 500 विविध स्थल व स्टेडियम पर विविध खेलों का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में 11 सौ लोक कलाकार लाइव प्रस्तुति देंगे। गौरतलब है कि गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं तथा उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों के गुरुवार को विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में चुनाव अभियान शुरू करेंगे। पत्रकार वार्ता में पाटिल के साथ राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री प्रदीप परमार, प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला, मुख्य प्रवक्ता यमल व्यास आदि भी मौजूद रहे।

    Koo App

    PM Modi to be on 2-day visit to Gujarat from tomorrow; PM to participate in Gujarat Panchayat Mahasammelan

    View attached media content

    - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 10 Mar 2022