Sabarmati Riverfront FOB: पीएम मोदी अहमदाबाद रिवरफ्रंट एफओबी का करेंगे उद्घाटन, जानें-इसकी खासियत
Sabarmati Riverfront FOB पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद में साबरमती नदी पर रिवरफ्रंट के पास बने एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच प्रतिष्ठित फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह पुल अपनी डिजाइन में अद्वितीय है। यह नदी के साथ-साथ अहमदाबाद की खूबसूरती में भी वृद्धि करेगा।
अहमदाबाद। Sabarmati Riverfront FOB: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर रिवरफ्रंट के पास बने एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच प्रतिष्ठित फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। भारत ने पिछले हफ्ते अपनी आजादी के 75 साल पूरे किए। अहमदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साबरमती रिवरफ्रंट ने भी एक दशक पूरा कर लिया।
साबरमती नदी को पूर्व और पश्चिम से जोड़ेगा
पर्यटकों और आगंतुकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच फुटओवर ब्रिज के निर्माण के साथ एक और आकर्षण जोड़ा गया है। 300 मीटर का यह पुल साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्व और पश्चिम की ओर को जोड़ता है। यह पुल मल्टी लेवल कार पार्किंग और ईस्ट और वेस्ट बैंक पर विभिन्न सार्वजनिक विकास को फ्लावर पार्क और वेस्ट बैंक के इवेंट ग्राउंड के बीच प्लाजा से ईस्ट बैंक पर प्रस्तावित कला, सांस्कृतिक व प्रदर्शनी केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
अहमदाबाद के लिए टूरिस्ट स्पाट बनेगा
यह पुल अपनी डिजाइन में अद्वितीय है। यह नदी के साथ-साथ अहमदाबाद की खूबसूरती में भी वृद्धि करेगा। यह शनिवार से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। करीब 74 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से यह बनकर तैयार हुआ है। इसकी लंबाई 300 मीटर है। यह अहमदाबाद के लिए टूरिस्ट स्पाट बनेगा। यह इंजीनियरिंग के चमत्कार के रूप में जाना जाएगा।
वीर बालक स्मारक का भी करेंगे उद्घाटन पीए मोदी
इसके अलावा रविवार को प्रधानमंत्री कच्छ के अंजार कस्बे में 'वीर बालक स्मारक' का उद्घाटन करेंगे। 26 जनवरी. 2001 के दौरान गुजरात में भूकंप, कच्छ के अंजार शहर में एक रैली में भाग लेने के दौरान 185 स्कूली बच्चे और 20 शिक्षक पास की इमारतों के मलबे के नीचे दब गए थे। इस घटना की त्रासदी पूरी दुनिया में देखी गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन बच्चों की याद में स्मारक बनाने की घोषणा की थी। अब यह स्मारक अंजार शहर के बाहर बनकर तैयार है और प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में इस स्मारक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उद्घाटन में शामिल होने के लिए मृतक के परिवार के 100 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
- Gujarat Information (@infogujarat_) 26 Aug 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।