PM Modi Gujarat Visit Live Updates: पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति के साथ अहमदाबाद में किया रोड शो, लोगों ने किया स्वागत
PM Modi Gujarat Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज सुबह वह अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में बाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का किया। इसके बाद पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रोड शो किया। इससे पहले पीएम मोदी ने गांधीनगर में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

एएनआई, गांधीनगर। PM Modi Gujarat Visit। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज सुबह वह अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में बाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का किया। इसके बाद पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रोड शो किया।
राष्ट्रपति होर्टा के जीवन पर गांधी जी का प्रभाव: पीएम मोदी
आज सुबह पीएम मोदी ने गांधीनगर में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ एक शानदार बैठक हुई। राष्ट्रपति होर्टा के जीवन और कार्य पर गांधी जी के प्रभाव को देखते हुए यह बैठक खास रही। हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर हमनें चर्चा की।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with José Ramos-Horta, President of Timor-Leste, in Gandhinagar.#VibrantGujaratGlobalSummit pic.twitter.com/hV7ZyVBwxp
— ANI (@ANI) January 9, 2024
तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने डीपी वर्ल्ड के सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम से मुलाकात की।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: CEO of DP World, Sultan Ahmed bin Sulayem meets Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/4uN6O65vHt
— ANI (@ANI) January 9, 2024
उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में निवेश के बढ़ेगे अवसर
'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी, 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। इसकी थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है। यह संस्करण 'वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में' मनाएगा।
इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं। इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात मंच का उपयोग करेगा।
भारत और ओमान के बीच FTA पर होगी चर्चा
भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अगले दौर की बातचीत 16 जनवरी से शुरू होगी। द्विपक्षीय व्यापार 12.39 अरब डॉलर था, जबकि 2018-19 में यह पांच अरब डॉलर था। भारत का निर्यात 2018-19 में 2.25 अरब डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 4.48 अरब डॉलर हो गया है। 2022-23 में ओमान से भारत का आयात करीब आठ अरब डॉलर था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।