Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Childhood Friend Abbas: PM मोदी के बचपन के दोस्त 'अब्बास' अब ऑस्‍ट्रेलिया में हैं...!

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 03:41 PM (IST)

    PM Modi Childhood Friend Abbas पीएम मोदी ने कहा कि ईद पर मां अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं। त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे। उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था।

    Hero Image
    PM Modi Childhood Friend Abbas: पीएम मोदी ने कहा कि मां हीराबेन ने अब्बास को बेटे की तरह पाला था।

    नई दिल्‍ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन के 100वां जन्मदिन पर शनिवार को उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक ब्लॉग भी लिखा जिसमें उन्होंने अपनी मां की उदारता और देखभाल करने वाले स्वभाव के बारे में भी लिखा। पीएम मोदी ने अपने ब्लाग में एक खास बात का जिक्र किया है कि उनकी मां एक मुस्लिम लड़के 'अब्बास' को सभी बच्चों की तरह उसकी भी बहुत देखभाल किया करती थीं। पीएम मोदी ने कहा कि मां हीराबेन ने अब्बास को बेटे की तरह पाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपनी मां को लेकर लिखे ब्लाग के माध्यम से मां से संबंधित कुछ खास बातें लोगों के सामने आई हैं। पीएम मोदी ने लिखा कि मां हमेशा ही दूसरों को देखकर खुश रहा करती हैं। घर में जगह भले कम हो लेकिन मेरी मां का दिल बहुत बड़ा है। हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था, जिसमें मेरे पिताजी के बहुत करीबी दोस्त रहा करते थे। उनका एक बेटा जिसका नाम अब्बास था। पिता जी के दोस्त के मृत्यु के बाद उन्होंने अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे। एक तरह से अब्बास ने हमारे घर में ही रहकर पढ़ाई लिखाई किया। मेरी मां हम सभी बच्चों की तरह अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं। ईद पर मां अब्बास के लिए उसकी पसंद के व्यंजन बनाया करती थीं। साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि त्योहारों के समय मुहल्ले के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे। उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया हुआ खाना बहुत पसंद था। 

    वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि ईद पर मां अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं। त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे। उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था। हमारे घर के आसपास जब भी कोई साधु-संत आते थे तो मां उन्हें घर बुलाकर भोजन अवश्य कराती थीं। जब वो जाने लगते, तो मां अपने लिए नहीं बल्कि हम भाई-बहनों के लिए आशीर्वाद मांगती थीं। उनसे कहती थीं कि मेरी संतानों को आशीर्वाद दीजिए कि वो दूसरों के सुख में सुख देखें और दूसरों के दुख से दुखी हों। मेरे बच्चों में भक्ति और सेवाभाव पैदा हो उन्हें ऐसा आशीर्वाद दीजिए।

    मालूम हो कि पीएम मोदी के बचपन के दोस्त अब्बास सरकार में क्लास 2 कर्मचारी के तौर पर काम करते थे। वे फूड एंड सप्लाई विभाग में थे। इस समय अब्बास ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहते हैं। अब्बास के दो बेटे हैं, छोटा बेटा ऑस्ट्रेलिया तो बड़ा बेटा गुजरात के कासीम्पा गांव में रहता है। मालूम हो कि अब्बास अपने छोटे बेटे के साथ रहते हैं।