Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Degree Row: केजरीवाल व संजय सिंह की याचिका खारिज, 16 सितंबर को गुजरात कोर्ट में पेश होने का निर्देश

    सत्र न्‍यायालय के न्‍यायाधीश जे एम ब्रम्‍हभट्ट के समक्ष केजरीवाल व संजय सिंह के वकील की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर अपमानजनक टिप्‍पणी तथा गुजरात विश्‍वविध्‍यालय की प्रमाणिकता पर सवाल उठाने के मामले में दर्ज मेट्रो कोर्ट की ओर से जारी समन को खारिज करने की मांग की गई थी। पुनर्याचिका पर सुनवाई करते हुए न्‍यायाधीश ने इसे खारिज कर दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Thu, 14 Sep 2023 09:45 PM (IST)
    Hero Image
    आगामी शनिवार को इन नेताओं को समन कर पेश होने को कहा गया है। उ

    अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। जिला सत्र न्‍यायालय ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्‍पणी के मामले में जारी समन रद्द करने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुनर्याचिका पर हुई सुनवाई

    सत्र न्‍यायालय के न्‍यायाधीश जे एम ब्रम्‍हभट्ट के समक्ष केजरीवाल व संजय सिंह के वकील की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर अपमानजनक टिप्‍पणी तथा गुजरात विश्‍वविध्‍यालय की प्रमाणिकता पर सवाल उठाने के मामले में दर्ज मेट्रो कोर्ट की ओर से जारी समन को खारिज करने की मांग की गई थी। पुनर्याचिका पर सुनवाई करते हुए न्‍यायाधीश ने इसे खारिज कर दिया।

    17 अप्रैल को जारी हुआ था समन

    गौरतलब है कि आगामी शनिवार को इन नेताओं को समन कर पेश होने को कहा गया है। उनके खिलाफ मेट्रो कोर्ट ने गत 17 अप्रेल को समन जारी किया था, इसके बाद 23 मई को दुबारा समन जारी हुआ। जिला सत्र न्‍यायालय व गुजरात उच्‍च न्‍यायालय में अर्जी कर केजरीवाल व संजय सिंह की ओर से उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की गई लेकिन उनको राहत नहीं मिली।

    यह भी पढ़ें - MP को सौगातों से लेकर सनातन पर I.N.D.I.A गठबंधन का घेराव, पढ़ें बीना में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

    पीयूष पटेल की ओर से दायर की गई थी शिकायत

    गुजरात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल की ओर से यह शिकायत दायर की गई थी। उन्‍होंने केजरीवाल पर के बयानों का हवाला देते हुए मानहानि का आरोप लगाया था। इसमें बताया कि केजरीवाल ने कहा था कि "अगर पीएम ने दिल्ली विश्वविद्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है, तो गुजरात विश्वविद्यालय को जश्न मनाना चाहिए कि उनका पूर्व छात्र प्रधान मंत्री बन गया है और फिर भी वे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं,'' ''डिग्री इसलिए नहीं दिखाई जा रही क्योंकि शायद डिग्री नकली है, ज़ब्त हो गई है,'' और ''अगर डिग्री है और असली है, तो दी क्यों नहीं जा रही है।

    यह भी पढ़ें - जनसेना पार्टी के साथ मिलकर होगा चंद्रबाबू नायडू का 'कल्याण'! पवन ने किया टीडीपी के साथ चुनाव लड़ने का एलान