PM Modi Degree: पीएम मोदी की डिग्री मामले में बढ़ीं AAP नेता संजय सिंह की मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया पेशी वारंट
अहमदाबाद की एक मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने गुरुवार को जेल में बंद आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। कोर्ट ने यह वारंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एजुकेशनल डिग्री के संबंध में दायर की गई मानहानि मामले में जारी की है। संजय सिंह को कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

पीटीआई, अहमदाबाद। अहमदाबाद की एक मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने गुरुवार को जेल में बंद आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। कोर्ट ने यह वारंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एजुकेशनल डिग्री के संबंध में दायर की गई मानहानि मामले में जारी की है।
सांसद संजय सिंह के वकील ने कोर्ट को सूचित किया था कि उन्हें अपने मुवक्किल से कोई निर्देश नहीं मिला है क्योंकि आम आदमी पार्टी नेता दिल्ली की तिहाड़ जेल में जेल में बंद हैं। इसके बाद एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एसजे पांचाल की कोर्ट ने संजय सिंह के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया।
11 जनवरी को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश करने का निर्देश
संजय सिंह को कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। पेशी वारंट के जरिए मजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस को सांसद सिंह को तिहाड़ जेल से हिरासत में लेने और 11 जनवरी को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया। इसी दिन कोर्ट इस केस में सुनवाई कर सकता है।
गुजरात विश्वविद्यालय की छवि खराब करने का आरोप
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर पीएम मोदी की डिग्री को लेकर बयानों के जरिए गुजरात विश्वविद्यालय की छवि खराब करने का आरोप है। वहीं, गुरुवार को जब कोर्ट ने गवाहों से पूछताछ शुरू की तो सीएम केजरीवाल के वकील ने पेशी से छूट की याचिका दायर की। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली।
विश्वविद्यालय के वकील ने कड़ी आपत्ति जताई
मगर, जब संजय सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्हें सिंह से कोई निर्देश नहीं मिला है क्योंकि आप नेता जेल में हैं। इसपर, गुजरात विश्वविद्यालय के वकील अमित नायर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह मामले को और लंबा खींचने की आप नेता की रणनीति है।
इसके बाद वकील अमित नायर ने मजिस्ट्रेट पांचाल से संजय सिंह के खिलाफ पेशी वारंट जारी करने का आग्रह किया। कोर्ट ने नायर की याचिका स्वीकार कर ली और वारंट जारी कर दिया।
ये भी पढ़ें: Tesla Plant In Gujarat: क्या भारत में लगने जा रहा है टेस्ला प्लांट? गुजरात के मंत्री ने अटकलों के बीच दिया अहम बयान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।