Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vibrant Gujarat: अहमदाबाद में यूएई के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी का रोड शो, दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते रिश्तों का दिखा नजारा

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 11:57 PM (IST)

    विदेशी मेहमानों का स्वागत करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपना अंदाज है जो उनकी कूटनीति का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब गुजरात वाइब्रेंट सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया।

    Hero Image
    पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति का अहमदाबाद में रोड शो। (फोटो- एएनआई)

    जयप्रकाश रंजन, अहमदाबाद। विदेशी मेहमानों का स्वागत करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपना अंदाज है जो उनकी कूटनीति का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब गुजरात वाइब्रेंट सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति का रोड शो

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मित्र यूएई के राष्ट्रपति का अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यक्तिगत तौर पर स्वागत किया और उनके साथ एक कार में सवार होकर 15 मिनट लंबा रोड शो किया। सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी एकत्रित थे, जिन्होंने हाथ हिलाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। बाद में यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक भी हुई और दोनों देशों के बीच चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए।

    विदेशी मेहमानों के साथ पीएम मोदी का रोड शो

    विदेशी मेहमानों के साथ रोड शो के जरिये द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने की कूटनीति प्रधानमंत्री मोदी ने ही शुरू की है। इसके पहले अहमदाबाद में वह जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ और बाद में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी रोड शो कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंः वाइब्रेंट गुजरात से पहले पीएम मोदी ने किया ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन, मोजाम्बिक और तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति रहे मौजूद

    पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति की सात महीने में चौथी मुलाकात

    इन दोनों नेताओं के साथ मोदी के व्यक्तिगत रिश्ते भी बने और भारत के साथ इन देशों के रिश्ते भी काफी परवान चढ़ रहे हैं। यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी के रिश्तों की गहराई इस बात से समझी जा सकती है कि पिछले सात महीनों के दौरान दोनों नेताओं की यह चौथी मुलाकात थी और पांचवी मुलाकात अगले महीने फिर दुबई में होने वाली है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मोदी और शेख मोहम्मद के बीच मंगलवार को हुई मुलाकात में दोनों देशों के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूती मिली है। पिछले सात महीनों की इस चौथी मुलाकात में भारत-यूएई साझेदारी को लेकर बातचीत हुई है।

    दोनों नेताओं के बीच चार समझौते

    दोनों नेताओं के समक्ष जो चार समझौते हुए हैं उनमें एक अपारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का दोहन करने के लिए निवेश समझौता है। दूसरा समझौता स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं के क्षेत्र में सहयोग को लेकर है। तीसरा समझौता खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में है, इसका उद्देश्य भारत में खाद्य प्रसंस्करण पार्क का निर्माण करना है। चौथा समझौता यूएई की कंपनी डीपी व‌र्ल्ड व गुजरात सरकार के बीच हुआ है जिसका उद्देश्य गुजरात में बंदरगाहों का निर्माण है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इससे गुजरात में नए पोर्ट का निर्माण होगा या मौजूदा बंदरगाहों का ही उन्नयन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः गुजरात वासियों को PM Modi ने दी नई सौगात, आज से शुरू हुआ Vibrant Global Trade Show