Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAPS Karyakar Suvarna Mahotsav: 'बाप्स' स्वर्ण महोत्सव को PM मोदी ने किया संबोधित, अहमदाबाद पहुंचे लाखों श्रद्धालु

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 10:15 PM (IST)

    BAPS Karyakar Suvarna Mahotsav अहमदाबाद में शनिवार को स्वामीनारायण से जुड़ी संस्था बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) अपना स्वर्ण महोत्सव मना रही है। इस कार्यक्रम में एक लाख स्वामीनारायण संप्रदाय के भक्त भाग ले रहे हैं। संप्रदाय के प्रमुख संत भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस संप्रदाय में 1300 संत हैं और 56 देशों में इसके मंदिर स्थित हैं।

    Hero Image
    अहमदाबाद में बीएपीएस स्वर्ण महोत्सव मनाया जा रहा है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, अहमदाबाद। अहमदाबाद के प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को स्वामीनारायण से जुड़ी संस्था 'बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था' (बीएपीएस) अपना स्वर्ण महोत्सव मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों भक्त स्वर्ण महोत्सव में हुए शामिल 

    इस कार्यक्रम में एक लाख स्वामीनारायण संप्रदाय के भक्त भाग ले रहे हैं। संप्रदाय के प्रमुख संत भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस संप्रदाय में 1300 संत हैं और 56 देशों में इसके मंदिर स्थित हैं। हाल ही में यूएई में बने मंदिर का निर्माण भी इसी संप्रदाय ने किया है।

    2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, "हमारी संस्कृति में कहा गया है कि 'सेवा परम धर्म' (सेवा सर्वोच्च कर्तव्य है)। हम न केवल इसके बारे में बोलते हैं, हम इसका अभ्यास भी करते हैं।" उन्होंने बीएपीएस स्वयंसेवकों से अपनी सेवाओं के माध्यम से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करने की अपील की।

    'बीएपीएस दुनियाभर में शानदार काम कर रही है'

    न्यूयार्क से इस कार्यक्रम में शामिल होने अहमदाबाद आईं लीना पटेल ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "मैं यहां स्वामी नारायण से जुड़ी संस्था बीएपीएस के स्वर्ण महोत्सव में शामिल होने के लिए अमेरिका से यहां आई हूं। मैंने जैसा सोचा था उससे कहीं ज्यादा इस कार्यक्रम में आनंद आ रहा है। मैंने सोचा भी नहीं था कि यह कार्यक्रम इतना भव्य होगा। यहां पर लाखों की संख्या में लोगों को देखकर बहुत आनंद आ रहा है। बीएपीएस इतना अच्छा काम कर रही है, मुझे यह आज पता चला।"

    अमेरिका के कैलिफोर्निया से आईं रौशनी ने कहा, "मैं आज यहां आकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। मुझे यह अवसर मिला, मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं इस 'स्वामिनारायण' के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आई हूं, जो हमारे सभी लोगों की 50 वर्षों की निःस्वार्थ सेवा का उत्सव है। मेरे पति, मेरे 2 बच्चे मेरे साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए हैं। क्योंकि यह हमारे लिए जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है।"