Gujarat News: पालतू रोटवीलर कुत्ते ने चार महीने के बच्चे पर किया हमला, नोंच-नोंचकर ले ली जान
गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। अहमदाबाद शहर में एक रिहायशी सोसायटी में चार महीने की बच्ची को पालतू रोटवीलर कुत्ते ने मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कुत्ता मालिक से कंट्रोल से बाहर हो गया था।उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात शहर के हाथीजन इलाके में हुई।

पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। अहमदाबाद शहर में एक रिहायशी सोसायटी में चार महीने की बच्ची को पालतू रोटवीलर कुत्ते ने मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कुत्ता मालिक से कंट्रोल से बाहर हो गया था।
घटना सोमवार रात शहर के हाथीजन इलाके में हुई
उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात शहर के हाथीजन इलाके में हुई। बच्ची की मौसी उसे हाउसिंग सोसायटी के कॉमन गार्डन में ले गई। पुलिस इंस्पेक्टर हितेश बारिया ने बताया कि उस समय एक महिला निवासी अपने पालतू रोटवीलर कुत्ते को फोन पर बात करते हुए नीचे ले आई।
कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया
उन्होंने बताया कि अचानक कुत्ता आक्रामक हो गया और मालिक की पकड़से छूटते ही उसने बच्ची और उसकी मौसी पर हमला कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मौसी अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि हमने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज में हमला करते दिखाई दे रहा है कुत्ता
हाउसिंग सोसाइटी द्वारा साझा किए गए सीसीटीवी फुटेज में एक बड़े रोटवीलर कुत्ते ने शिशु और उसकी मौसी पर हमला किया, जब वे अन्य लोगों के साथ बगीचे के पास बैठे थे। इससे पहले कि मालिक कुछ कर पाता और स्थिति को संभाल पाता, आक्रामक कुत्ते ने शिशु को नोच डाला और उसकी मौसी को घायल कर दिया।
शिशु के मामा राजू चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि शिशु की गर्दन और खोपड़ी पर गहरे घाव के कारण मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद अहमदाबाद ग्रामीण की विवेकानंदनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।