Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad: अहमदाबाद मुख्यालय में अज्ञात नंबरों से आए कई बार फोन, गुजराती भाषा में की गाली-गलौज

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 22 May 2023 03:54 PM (IST)

    अहमदाबाद के शाहीबाग मुख्यालय कंट्रोल रूम के सरकारी लैंडलाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने लगातार कई बार कॉल किया। पुलिस के काम में बार-बार बाधा डालने के कारण मुख्यालय में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने मधुपुरा थाने में शिकायत दर्ज करायी।

    Hero Image
    Ahmedabad: अहमदाबाद मुख्यालय में अज्ञात नंबरों से आए कई बार फोन, गुजराती भाषा में की गाली-गलौज

    अहमदाबाद, जागरण डेस्क। अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। शाहीबाग मुख्यालय कंट्रोल रूम के सरकारी लैंडलाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने लगातार कई बार कॉल किया। आरोपी शख्स गुजराती भाषा में गाली-गलौज कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के काम में डाली बाधा

    पुलिस के काम में बार-बार बाधा डालने के कारण मुख्यालय में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने मधुपुरा थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाशी की जा रही है। घटना 20 और 21 मई की है।

    गुजराती भाषा में की गाली-गलौज

    घटना की जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी ने बताया कि 20 मई की दोपहर तीन बजे के करीब आरोपी शख्स ने कई बार कॉल किया। यह कॉल 20 मई की दोपहर 3 बजे से 21 मई की सुबह 10 बजे तक एक ही नंबर से कई बार आई। सरकारी कार्यालय की टेलीफोन लाइन पर लगातार कॉल करने से काम में बाधा भी उत्पन्न हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि फोन करने वाले से उसका कई बार नाम पूछा गया लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

    आरोपी की तलाश कर रही पुलिस 

    मुख्यालय के पुलिसकर्मी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मधुपुरा पुलिस ने जांच की है। फोन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी शख्स की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। साथ ही इस तरह के कृत्य के पीछे का कारण जानने में भी जुटी है।