Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या रोकने के लिए गुजरात में अब नई हेल्पलाइन शुरू करेगी सरकारः नितिन पटेल

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2019 02:56 PM (IST)

    Nitin Patel in Gujarat. नितिन पटेल के मुताबिक आत्महत्या रोकने के लिए गुजरात सरकार अब नई हेल्पलाइन शुरू करेगी।

    आत्महत्या रोकने के लिए गुजरात में अब नई हेल्पलाइन शुरू करेगी सरकारः नितिन पटेल

    अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए अब गुजरात सरकार 104 नंबर की नई हेल्पलाइन शुरू करेगी। मानसिक रोगी समझदारी के अभाव में आत्महत्या कर लेते हैं। उन्हें इस हेल्पलाइन द्वारा चौबीसों घंटे मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। देश की बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु को सरकार ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। राज्य सरकार ने राज्य की जनता की स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि के लिए 11000 नए सेंटर शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने यह जानकारी दी। वे आयुष्मान भारत के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी नागरिक चाहे वह गरीब हो या मध्यम वर्ग रुपयों के अभाव में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मां वात्सल्य योजना शुरू की गई है। इसमें तीन लाख रुपये तक की चिकित्सा निशुल्क है। राज्य में मां अमृतम और मां वात्सल्य कार्ड अत्यन्त लोकप्रिय हुआ है।

    उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वर्ष के दौरान 8.45 लाख लोगों को 1373 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई गई। वहीं, मुख्यमंत्री अमृतम योजना में भी पांच लाख लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। राज्य में बीमार लोगों की चिकित्सा के मद्देनजर जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे सुबह के समय ओपीडी के दौरान डॉक्टरों के लिए सेमिनार का आयोजन न करें। इस अवसर पर 108 नंबर के लिए 324 और खिलखिलाहट के लिए 174 वैन का लोकार्पण भी किया।

    गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें